सोने की कीमतों में भारी उछाल, खरीदारी से पहले यहां जानें भाव

Share on:

सोने की कीमतों में निरंतर दूसरे हफ्ते तेजी दर्ज की गई. इस हफ्ते सोने की कीमतें 51 हजार के आंकड़े के पार चली गई. हफ्ते के अंतिम 2 दिनों में दाम तेजी से ऊपर की ओर भागे. भारतीय सर्राफा बाजार में इस हफ्ते के अंतिम दिन शुक्रवार (29 जुलाई) को सोने की कीमतें 51,623 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. इस हफ्ते के आरभिंक दिन से ही सोने की कीमतों में तेजी देखने को मिली. 5 दिनों के कारोबारी हफ्ते में केवल एक दिन सोने की कीमतों में हल्की गिरावट आई. बाकी दिन इसकी कीमतें ऊपर की ओर ही बढ़े.

Also Read – कैट परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी, जानिए कब से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन

इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के मुताबिक, सोना सोमवार (25 जुलाई) को 50,803 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. मंगलवार को भी इसमें बढ़ोतरी हुई तथा ये 50,822 पर क्लोज हुआ. बुधवार को इसकी कीमतों में गिरावट आई तथा इस दिन सोना का भाव 50,780 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. बृहस्पतिवार को सोने की कीमतों में तेजी आई तथा ये बढ़कर 51 हजार के आंकड़े को पार कर गया. इस दिन सोना की कीमत 51,174 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई. शुक्रवार को इसमें और बढ़ोतरी आई तथा सप्ताह के अंतिम दिन सोने की कीमतें 51,623 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई. बीते हफ्ते के मुकाबले इस हफ्ते सोने की कीमतों में 946 रुपये प्रति 10 ग्राम की वृद्धि हुई है. पिछले हफ्ते के अंतिम दिन शुक्रवार (22 जुलाई) को सोने की कीमत 50,677 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी. लंबे समय के बाद सोने की कीमत 51 हजार के पार पहुंची है. बीते कई हफ्ते से सोने की कीमत 50 हजार प्रति 10 ग्राम से थोड़ा ज्यादा के आसपास बनी हुई थी.