पीथमपुर के उद्योगपतियों को बिजली कंपनी की हर संभव मदद..

Share on:

इंदौर (Indore News) : औद्योगिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। पीथमपुर के उद्योगपतियों की बिजली कंपनी हर संभव मदद करेगी। जरूरत होने पर नए पावर ट्रांसफार्मर और नई लाइनों पर कार्य होगा। मध्यप्रदेश के प्रमुख सचिव ऊर्जा श्री संजय दुबे ने यह बात कही। श्री दुबे गुरुवार को पीथमपुर उद्योग संघ के संचालकों एवं प्रतिनिधियों से चर्चा कर रहे थे। श्री दुबे ने कहा कि आगामी समय में जो भी नए उद्योग पीथमपुर मे स्थापित होने जा रहे है, उन्हें समय पर क्वालिटी पावर सप्लाय होगी।

यह भी पढ़े : Big News: NASA के यान ने Mars पर खोजा पानी, देखें फोटो

इस अवसर पर उद्योगपतियों सर्वश्री देवेंद्र जैन, राहुल नागर, संजय गोयल, पीके बंडी, धमेंद्र पंड्या, दिनेश मिश्रा, सतिश कुमार, विकास कुमार आदि ने प्रमुख सचिव से चर्चा की। उद्योगपतियों ने सप्लाय व्यवस्था पर पूरी तरह संतोष जताया। मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक श्री अमित तोमर ने कहा कि पहले की तुलना में ट्रिपिंग कम हुई है, इसे और न्यूनतम किया जाएगा।

यह भी पढ़े : राहत भरी खबर: आम आदमी की जेब को राहत, नहीं बढ़ेंगे बिजली के दाम

श्री तोमर ने कहा कि उद्योगपतियों की स्थानीय समस्याओं का तुरंत समाधान किया जाएगा, राज्य स्तर से निराकरण के लिए भी उचित पहल की जाएगी। उन्होंने कहा कि नए उद्योगों के लिए पावर ट्रांसफार्मर, लाइन, पोल आदि के कार्य समय पर किए जाएंगे। संचालन अधीक्षण यंत्री इंदौर ग्रामीण श्री डीएन शर्मा ने किया। आभार माना कार्यपालन यंत्री श्री टीसी चतुर्वेदी ने।