मास्क नहीं पहनने वाले बयान पर अब गृह मंत्री ने मांगी माफी

Share on:

भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना संकट के बीच राज्य के गृह मंत्री ने मास्क को लेकर ऐसी बातें कह दी थी जिस पर अब विवाद हो चला है। आखिरकार गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा को अपने बयान पर माफी मांगनी पड़ी है। गुरुवार को नरोत्तम मिश्रा ने मास्क न पहनने के अपने बयान पर ट्वीट कर माफी मांगी है।

उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि मास्क पहनने के बारे में मेरे बयान से कानून की अवहेलना महसूस हुई है। यह प्रधानमंत्री की भावना के अनुरूप नहीं था। मैं अपनी गलती मानते हुए खेद प्रकट करता हूं । मैं स्वयं भी मास्क पहनूंगा। समाज से भी अपील करूंगा कि सभी मास्क पहनें और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करें।

बता दें कि बीते दिनों नरोत्तम मिश्रा ने मीडिया के सामने उन्होंने कहा था कि इस कार्यक्रम में तो क्या, मैं किसी भी कार्यक्रम में मास्क नहीं पहनता हूं। हालांकि बाद में एक विडियो वायरल हुआ जिसमें वे सफाई देते हुए कह रहे है कि उन्हें नाक में पॉलिपस है। इसकी वजह से ज्यादा देर मास्क नहीं लगा पाता हूं, लेकिन उसके बाद जहां आवश्यकता होती है, लगाता हूं।

https://twitter.com/drnarottammisra/status/1308994242996510722