Holika Dahan: होली के फेस्टिवल को रंगों का त्यौहार भी कहा जाता है. फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि को होली का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है. इस बार होली 08 मार्च 2023, बुधवार को मनाई जाएगी. साथ ही होली से 08 दिन पूर्व होलाष्टक लग जाता है. इस बार होलाष्टक 28 फरवरी 2023, मंगलवार से लग रहे हैं. वहीं, 07 मार्च 2023, मंगलवार को होलिका दहन किया जाएगा. सनातन धर्म में फाल्गुन माह की पूर्णिमा तिथि को होली का फेस्टिवल बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. इस साल होली 08 मार्च 2023, बुधवार को पड़ रही है. होली के 8 दिन पूर्व होलाष्टक लग जाता है. इस बार होलाष्टक 28 फरवरी से लग रहे हैं. रंगों के इस फेस्टिवल में वातावरण में एक अलग ही उल्लास और चटकपन नजर आता है.
Also Read – 7th Pay Commission : 90 हजार तक बढ़ जाएगा कर्मचारियों का वेतन, जानें किस दिन से मिलेगी बढ़ी हुई सैलरी
होलिका दहन शुभ मुहूर्त (Holika Dahan 2023 Shubh Muhurat)
होलिका दहन तिथि – 07 मार्च 2023, मंगलवार
होलिका दहन शुभ मुहूर्त- 06 मार्च, 2023 को शाम 04 बजकर 17 मिनट से 07 मार्च, 2023 को शाम 06 बजकर 09 मिनट तक
कैसे किया जाता है होलिका दहन (Holika Dahan Vidhi)
होलिका दहन में किसी वृक्ष की डाली को भूमि में गाड़कर उसे चारों ओर से लकड़ी, कंडे या उपले से ढक दिया जाता है. इन सारी चीजों को शुभ मुहूर्त में जलाया जाता है. इसमें छेद वाले गोबर के उपले, गेंहू की नई बालियां और उबटन डाले जाते हैं. ऐसी मान्यता है कि इससे वर्ष भर मनुष्य को आरोग्य की प्राप्ति हो और सारी बुरी बलाएं इस अग्नि में जल कर भस्म हो जाती हैं. होलिका दहन पर लकड़ी की राख को घर में लाकर उससे तिलक करने की परंपरा भी है. होलिका दहन को कई जगह छोटी होली भी कहते हैं.
होलिका दहन के दिन करें ये काम
1. होलिका दहन के बाद अगर आप अपने पूरे घर के लोगों के साथ चंद्रमा का दर्शन करें तो इससे अकाल मृत्यु का डर समाप्त होता है.
2. होलिका दहन से पूर्व होलिका की सात परिक्रमा करके उसमें मिठाई, उपले, इलायची, लौंग, अनाज, उपले आदि डाले जाए तो इससे घर परिवार में सुख समृद्धि आती है.