7th Pay Commission : 90 हजार तक बढ़ जाएगा कर्मचारियों का वेतन, जानें किस दिन से मिलेगी बढ़ी हुई सैलरी

Share on:

सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ा अपडेट आया है क्योंकि सरकार ने DA बढ़ाने का ऐलान कर दिया है जिससे कर्मचारियों की पगार में सीधा 90 हजार का इजाफा होगा। देश के करोड़ों सरकारी कर्मचारियों (Central government employees) के लिए बड़ी खुशखबरी है. यदि आप भी महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) बढ़ने का इंतजार कर रहे हैं तो अब से पेंशनधारकों और कर्मचारियों की पगार में बढ़ोतरी होने जा रही है. अभी इस वक्त कर्मचारियों को 38 फीसदी की रेट से DA (DA Hike) मिल रहा है. वहीं, जनवरी माह से कर्मचारियों को 42 फीसदी की रेट से DA मिलेगा. साथ ही कर्मचारियों की तनख्वाह में पूरे 90,000 रूपए का इजाफा होने वाला है. श्रम मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों से इस विषय में जानकारी मिली है.

कितना बढ़ेगा DA?

आपको बता दें कि महंगाई भत्ते (DA)की कैलकुलेशन हर माह श्रम ब्यूरो द्वारा जारी औद्योगिकी श्रमिकों के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI-IW) के आधार पर की जाती है. लेबर मिनिस्ट्री की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, दिसंबर, 2022 के लिए CPI-IW 31 जनवरी, 2023 को जारी की गई थी. 7th Pay Commission के अंतर्गत इंडस्ट्रियल सेंटर्स से लिए गए CPI-IW आंकड़ों से DA कैलकुलेट किया जाता है. महंगाई भत्ते में वृद्धि 4.23 फीसदी होती है.

Also Read – IMD Alert: इन 10 जिलों में अगले 24 घंटों में होगी तेज बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

होली के बाद अकाउंट में आएगी एक्सट्रा पगार

मंत्रालय की तरफ से मिली सूचना के अनुसार, DA में बढ़ोतरी का लाभ कर्मचारियों और पेंशनर्स को 1 जनवरी से मिलेगा. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सरकार होली से पूर्व कर्मचारियों के DA में बढ़ोतरी कर सकती है मतलब अगले माह से कर्मचारियों को बढ़ी हुई पगार मिल सकती है.

90,000 रूपए बढ़ सकती है सैलरी

7th Pay Commission की तरफ से मिली सूचना के आधार पर कर्मचारियों के DA में इजाफा होने के बाद में अगर किसी कर्मचारी की पगार 30,000 रूपए है तो उसकी ग्रॉस पगार में लगभग 10,800 रूपए का इजाफा हो सकता है. वहीं, सचिव स्तर की बात करें तो इसमें कर्मचारियों की वार्षिक पगार में 90,000 रूपए या फिर इससे भी ज्यादा का इजाफा हो सकता है.

कब-कब बढ़ता है DA?

छह मासिक समीक्षा के बाद एसीआईपीआई (ACIPI) नंबरों की बुनियाद पर DA वर्ष में दो बार बढ़ाया जाता है. महंगाई भत्ते में इजाफे का खुलासा होली से पहले हो सकता है और होली के बाद की तनख्वाह बढ़ी हुई आ सकती है. महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी से देश के 68 लाख सीनियर सिटीजन और मोटे तौर पर 47 लाख कर्मचारियों को सहायता मिलेगी. साल की शुरुआत में सरकार ने DA को 3 से 4 फीसदी बढ़ाया, जिससे महंगाई भत्ता बढ़कर 38 फीसदी हो गया. तीन फीसदी वेतन में वृद्धि मिलने पर महंगाई भत्ता 41 फीसदी या फिर 42 फीसदी बढ़ जाएगा.

Also Read – Live Drashan : कीजिए हमारे साथ देश के प्रमुख मंदिरों के दर्शन