नई दिल्ली : रंगो का त्यौहार ‘होली’ जल्द ही आने वाला है। हर किसी को इस त्यौहार का बेसब्री से इन्तजार रहता है। जी हां, आपको बता दे कि इस साल यह त्यौहार 8 मार्च को बड़े ही धूमधाम से मनाया जाएगा। ऐसे में सबसे बड़ी बात लोगों के दिमाग में यह आती है कि होली का त्यौहार आने में है हम अपनी स्कीन और बालों को ख़राब होने से कैसे बचाएं और बिना टेंशन के होली का त्यौहार मना पाएं।
तो आइयें आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे है जिससे आप अपने बालों की देखरेख करके होली के केमिकल रहित रंगों से बचा सकते है और होली का मजा ले सकते है..
बादाम का तेल
आप सभी जानते है कि विटामिन E से भरपूर बादाम का तेल बालों के लिए काफी फायदेमंद होता है। होली खेलने से पहले और बाद में इसका इस्तेमाल जरूर करे और बालों को सुरक्षित रखे।
सरसों का तेल
होली पर रंगो को खेलने से पहले और बाद में बालों पर सरसों के तेल का इस्तेमाल जरूर करें। क्योंकि इसमें ओमेगा-3 फैटी एसिड होता है जो स्किन और स्कैल्प पर सूजन को कम करने में मदद करता है। जिससे बालों में लगे पक्के रंगो को हटाया जा सकता है।
नारियल का तेल
आमतौर जानते है कि नारियल का तेल स्किन और बालों के लिए बहुत फायदेमंद होता है और इसकी खासियत यह है कि ये हर प्रकार की स्किन को सूट करता है। ऐसे में आप इसका उपयोग होली के पहले बालों की कंडीशनिंग के लिए कर सकते है।
आर्गन ऑयल
रिपोर्ट्स के अनुसार आर्गन ऑयल बाल को हाइड्रेट करता है। इसके अलावा यह आयल केवल घुंघराले और ड्राई बालों को ही पोषण नहीं देता है बल्कि रंगीन बालों को भी सुरक्षित रखता है। होली के बाद स्केल पर आर्गन ऑयल से बालों की मालिश आपके लिए बेहद फायदेमंद होगी।