Himachal Bypoll Results: BJP को झटका, कांग्रेस ने किया ‘क्लीन स्वीप’

Akanksha
Updated on:

शिमला। हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में मंडी लोकसभा समेत तीन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव (Himachal Bypoll Results) हो गए है। जिसमें अब बीजेपी (BJP) का पत्ता साफ हो गया है। बता दें कि, कांग्रेस (Congress) ने चारों सीट सीटों पर क्लीन स्पीप किया है। गौरतलब है कि, सतारूढ BJP के लिए यह बहुत ही बड़ा झटका है। आपको बता दें कि, इस उपचुनाव में बीजेपी दो बार से लगातार जीत रही थी लेकिन इस बार मंडी लोकसभा सीट (Mandi Loksabha Seat) को भी नहीं बचा पाई।

वहीं सीएम जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur) के गृह जिले मंडी में कांग्रेस (Congress) की ही जीत हुई है। इसके अलावा, अर्की, फतेहपुर और जुब्बल-कोटखाई में भी भाजपा को हार का मुंह देखना पड़ा है। मिली जानकारी के अनुसार, मंडी में भाजपा को कांग्रेस की प्रतिभा सिंह से हार का सामना करना पड़ा। हालांकि मंडी संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्याशी व पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की पत्नी प्रतिभा सिंह 8766 वोटों से चुनाव जीत गई हैं। उन्होंने 365650 हासिल किए. जबकि भाजपा प्रत्याशी कुशाल सिंह ठाकुर को 356884 वोट मिले हैं। बता दें कि, उपचुनाव में कुल 742771 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया और 12626 ने नोटा का बटन दबाया है।

वहीं अब प्रदेश में बीजेपी की करारी हार पर प्रदेश सीएम जयराम ठाकुर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने उपचुनाव में 4-0 से हार स्वीकार की है। सीएम ने कहा कि हम जनादेश को स्वीकार करते हैं और जो कमियां रहीं, उन्हें 2022 से पहले दूर करने प्रयास करने होंगे। पार्टी में ही कुछ लोगों ने भीतर रहकर भी पार्टी का काम नहीं किया है, उनकी सूची बनाकर पार्टी हाईकमान को भेजेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि जो पार्टी से बाहर किये हैं, उन्हें पार्टी वापस नहीं लेगी।