भोपाल। मौसम में तेजी से बदलाव का दौर जारी है। एक तरफ पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण मौसम विभाग ने कई राज्यों में मौसम में परिवर्तन के आसार जताए गए हैं। मध्यप्रदेश में पिछले दिनों कोई बेमौसम बारिश ने किसानों को भारी नुकसान पहुंचाया है। लेकिन अब भी बारिश बंद होने का नाम नहीं ले रही है।
आज एक बार फिर मध्य प्रदेश के कई जिलों में बारिश के साथ ओले गिरे। राजधानी भोपाल में जोरदार बारिश देखने को मिली है। जानकारी के मुताबिक, भोपाल के शिवाजी नगर इलाके में ओले गिरे। दूसरी तरफ मध्यप्रदेश के गुना में भी बूंदाबांदी हुई है। रीवा और रायसेन में बादल छाए हैं। तेज बारिश के चलते भोपाल का अधितकम तापमान तेजी से गिरा और दिन में लगभग 37 डिग्री तक पहुंच चुका पारा पांच डिग्री तक लुड़क गया।
Also Read – मध्यप्रदेश के खंडवा की बेटी ने बढ़ाया देश का मान, अमेरिका में जीता मिसेज इंडिया एलीट 2023 का खिताब
मौसम विभाग का कहना है कि 10 अप्रैल तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा। भोपाल का मिजाज भी 10 अप्रैल तक ऐसा ही बना रहने का अनुमान है। 15 अप्रैल तक जबलपुर, रीवा, इंदौर, उज्जैन, भोपाल और शहडोल संभाग में बूंदाबांदी होने की संभावना है। मौसम विभाग की मानें तो 15 अप्रैल तक कई शहरों में बूंदाबांदी होती रहेगी। आंधी भी चल सकती है।