मध्यप्रदेश के खंडवा की बेटी ने बढ़ाया देश का मान, अमेरिका में जीता मिसेज इंडिया एलीट 2023 का खिताब

Share on:

खंडवा। मध्यप्रदेश की बेटी ने अमेरिका में पुरे भारत देश का नाम रोशन किया है। अमेरिका के सिएटल में हो रहे मिसेज इंडिया एलीट 2023 प्रतियोगिता में खंडवा की बेटी अनुभूति डोंगरे ने अपने सपनों का ताज अपने नाम कर लिया है। अमेरिका के सिएटल में हो रहे मिसेज इंडिया एलीट 2023 प्रतियोगिता में भाग लेकर खंडवा की बेटी अनुभूति डोंगरे ने मिसेज इंडिया एलीट 2023 का खिताब अपने नाम किया है।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि, अनुभूति ने इससे पहले महाकुंभ न्यूयॉर्क फैशन वीक में भी रैंप वाक किया था। पूर्व विश्व सुंदरी डायना हेडन की उपस्थिति में अनुभूति को मिसेज इंडिया एलीट 2023 का खिताब दिया गया है। अनुभूति मध्यप्रदेश के खंडवा जिले के पड़ावा निवासी अरुण कुमार सुचिता साध की बेटी एवं डॉ प्रकाश डोंगरे की बहू हैं और वह अमेरिका के पोर्टलैंड शहर में रहती हैं।

Also Read – देश को मिली एक और सौगात, PM मोदी ने तेलंगाना में वंदे भारत ट्रेन को दिखाई हरी झंडी

मिसेज इंडिया एलीट 2023 का खिताब जितने के बाद अनुभूति के माता पिता काफी खुश है। अनुभूति की मां का कहना है कि आज बेटी ने अमेरिका में देश का और खंडवा का मान बढ़ाया है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि, खंडवा सुपरस्टार किशोर कुमार की नगरी है और अनुभूति भी इसी जिले की रहने वाली है।