देश को मिली एक और सौगात, PM मोदी ने तेलंगाना में वंदे भारत ट्रेन को दिखाई हरी झंडी

ashish_ghamasan
Published on:

 

सिकंदराबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को तेलंगाना पहुंचे। यहां उन्होंने सिकंदराबाद-तिरुपति वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। PM मोदी ने सिकंदराबाद से कोयंबटूर के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना कर दिया है। राज्यपाल डॉ. तमिलिसाई सुंदरराजन और अन्य गणमान्य लोगों ने उनका स्वागत किया है।

यह ट्रेन दोनों शहरों के बीच दूरी को पूरा करने में अन्य ट्रेनों के मुकाबले साढ़े तीन घंटे कम लेगी। इस ट्रेन के चलने से तीन राज्य तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु के रेल यात्रियों को फायदा होगा, बता दें कि अब भारत में एक दर्जन से ज्यादा रूट पर वंदे भारत ट्रेन चलाई जा रही हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि, सिकंदराबाद-तिरुपति वंदे एक्सप्रेस आस्था, आधुनिकता, टेक्नोलॉजी और पर्यटन को जोड़ेगी।

Also Read – राष्ट्रपति मुर्मू ने दुश्मन देशों को दिया कड़ा संदेश, सुखोई फाइटर जेट से भरी उड़ान, देखें वीडियो

ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के बाद PM मोदी एक जनसभा को संबोधित करेंगे और उसके बाद वहीं पर 11,300 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। राज्यपाल डॉ. तमिलिसाई सुंदरराजन और अन्य गणमान्य लोगों ने उनका स्वागत किया है। पीएमओ ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। इस ट्रेन के संचालन से देश में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की संख्या बढ़कर 12 हो गई। पीएम मोदी ने कहा कि तेलंगाना का विकास हम रुकने नहीं देंगे।