अगले तीन दिन इन राज्यों में बरपेगा तेज बारिश का कहर, IMD ने जारी किया अलर्ट

Share on:

नई दिल्‍ली: दिल्‍ली-एनसीआर में शनिवार को हुई भारी बारिश से कई जगह जलजमाव की स्थिति दिखी. दिल्ली में हुई लगातार बारिश से इंदिरा गांधी अंतरराष्‍ट्रीय एयरपोर्ट के कुछ हिस्‍सों में भी पानी भरा देखा गया था. इस बीच मौसम विभाग ने द‍िल्‍ली में रविवार सुबह भी कुछ हिस्‍सों में बारिश होने के आसार जताए हैं. आईएमडी का कहना है कि दिल्‍ली में 17 सितंबर से दोबारा भारी बारिश देखने को मिल सकती है. इसके साथ ही रविवार को उत्‍तर प्रदेश और राजस्‍थान के कुछ हिस्‍सों में भी बारिश हो सकती है.

IMD की ओर से कहा गया है कि दिल्‍ली में रविवार सुबह भी बारिश हो सकती है. यह बारिश दिल्‍ली-एनसीआर के साथ-साथ पंजाब और राजस्‍थान में होगी. दिल्‍ली में 17 और 18 सितंबर को फिर भारी बारिश हो सकती है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने मुंबई, कोंकण क्षेत्र और पश्चिमी महाराष्‍ट्र में भी अगले 3 से 4 दिनों में भारी बारिश का अनुमान लगाया है.