अगले 24 घंटों में इन 8 जिलों में होगी झमाझम बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट

Pinal Patidar
Published on:
IMD Rainfall Alert

MP में सूरज ने अपने तेवर दिखाने प्रारम्भ कर दिए हैं। इस वक्त समूचे प्रदेश में दोपहर के समय ऐसा लगने लगा है मानो जैसे गर्मी का ही मौसम चल रहा हो। यहां आपको बता दें कि इस वक्त करीबन सभी स्थानों पर पारा 30 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच गया है। गौरतलब है ग्रीष्म ऋतु की अनुभूति तो इस वक्त सभी शहरों में दोपहर के समय होने लगा है। हालांकि रात और सुबह के समय अभी भी मौसम में गुलाबी ठंडक बनी हुई है। वहीं देश के कई राज्यों में लगातार बादलों के आवागमन के साथ सर्द हवाओं का दौर जारी है जबकि 13 मार्च से एक बार फिर से मौसम में भारी बदलाव नजर आने वाले हैं।

दरअसल, पश्चिमी हिमालय पर एक बार फिर से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। जिस वजह से देश के अधिकतर राज्यों में आने वाले कुछ समय में परिवर्तन देखने को मिलेगा। मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार और शनिवार को छत्तीसगढ़ के अलावा झारखंड, पश्चिम बंगाल और उड़ीसा में बारिश की संभावना है। इस वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारणपंजाब, हरियाणा समेत मध्य भारत के कई राज्यों में मौसम के मिजाज में बड़ा परिवर्तन देखने को मिलेगा।

Also Read – Breaking News : गणपति घाट पर फिर हादसा, कई गाड़ियों में लगी आग, 2 की जलने से मौत

इन शहरों के लोग हो जाएं सतर्क बढ़ेगा पारा

मौसम विभाग के अनुसार, गुना, आगर मालवा, राजगढ़, हरदा, देवास, खरगोन, विदिशा रायसेन, खंडवा, सागर, दमोह, शाजापुर, उज्जैन धार, नरसिंगपुर जिलों के अधिकतर इलाकों में अब टेंपरेचर बढ़ेगा। साथ ही बैतूल, भोपाल, सीहोर, बालाघाट और मंडला में भी सूरज के तीखे तेवर देखने को मिलेंगे।

राजधानी में होने वाली भारी बारिश

अगर बात करें राजधानी दिल्ली में आज यानी 11 मार्च को न्यूनतम तापमान 16 डिग्री और अधिकतम तापमान 33 डिग्री दर्ज किया गया। एनसीआर में कुछ जगहों पर बारिश और बूंदाबांदी के साथ बादल छाये रहे। इसके साथ ही IMD ने 14 और 15 मार्च को दिल्ली में बारिश का अलर्ट जारी किया है। हालांकि इसमें अधिक बारिश 17 और 18 मार्च को होगी। लेकिन इससे पहले तीन चार दिनों तक तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।