अगले 3 दिनों तक इन 10 जिलों में होगी झमाझम बारिश, गिरेंगे ओले, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

Simran Vaidya
Published on:

 Weather Update: आपकी जानकारी के लिए बता दें कि देश के कई सारे इलाकों में आने वाले 3 दिनों तक आंधी तूफान और ओलावृष्टि के साथ बरसेंगे बादल। वहीं कुछ कुछ जगहों पर मामूली से भारी बरसात देखने को मिल सकती हैं। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने इसकी सूचना दी है। अगले 3 दिनों तक मध्य भारत में आंधी, बिजली और तेज हवाओं के साथ मामूली बौंछार से लेकर झमाझम वर्षा होने की आशंका जताई जताई जा रही है। वहीं IMD ने बताया है कि मध्यप्रदेश, विदर्भ और छत्तीसगढ़ समेत अलग-अलग जगहों पर ओलावृष्टि हो सकती है।

IMD के अनुसार, पूर्वी मध्यप्रदेश, विदर्भ और छत्तीसगढ़ में अलग-अलग क्षेत्रों पर भी तेज बारिश की आशंका है। यदि उत्तर पश्चिम भारत की बात करें, तो मैदानी इलाकों में गरज चमक, बिजली और तेज हवाओं के साथ भारी बारिश होने के प्रबल आसार दिखाई दे रहे है। वहीं, यदि पश्चिमी हिमालय इलाकों की बात करें, तो यहां स्नो फॉल, गरज, बिजली और तेज हवाओं के साथ मामूली से मध्यम वर्षा हो सकती है।

Also Read – Numerology 1 May: इन मूलांक वाले जातकों को आज हर बाधा से मिलेगी मुक्ति, आर्थिक तंगी होगी दूर, जल्द होंगे मालामाल

इन राज्यों में पड़ सकते हैं ओले

बदला मौसम का मिजाज.. आंधी-तूफान के साथ तेज बारिश

वहीं, इसी के साथ हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और राजस्थान समेत विभिन्न क्षेत्रों पर ओले गिरने की आशंका जताई गई है। मौसम विभाग ने देश के दक्षिणी भागों में अगले तीन दिनों तक गरज, बिजली चमकने और तेज हवाओं के साथ तेज बारिश होने की भी भविष्यवाणी की है।

दक्षिणी राज्यों में दिखेगा बारिश का प्रभाव

Monsoon Update: देश में सामान्य से कम होगी मॉनसून की बारिश! मौसम पर पड़ेगा  El-Nino का असर, जानें IMD अपडेट - monsoon 2023 India likely to get below  normal monsoon rains in

आपको बता दें कि रायलसीमा और तमिलनाडु में विभिन्न विभिन्न जगहों पर 1 मई को झमाझम वर्षा हो सकती है। इसी बीच केरल में भी बारिश का अंदेशा जताया गया हैं। कर्नाटक के उत्तर में और दक्षिण में भी बरसात होने की आशंका है। तटीय आंध्र प्रदेश में भी बारिश देखने को मिलेगी। आगामी चार दिन केरल और तमिलनाडु के लिए बेहद ज्यादा महत्वपूर्ण होने वाले हैं। इसकी वजह ये है कि इन राज्यों में भारी बारिश होगी।

पूर्वी भारत में क्या हैं आसार

Weather Alert Heavy rain in lucknow Varanasi noida meerut many districts of  UP barish news forecast updates - Weather Alert: मौसम विभाग का अलर्ट, लखनऊ  सहित जानिए यूपी के कई जिलों में

दरअसल अगले पांच दिनों तक पूर्वी भारत में गरज, बिजली और तेज हवाओं के साथ मामूली से साधारण वर्षा होने की आशंका व्यक्त कर दी गई है। ओडिशा, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में ओलावृष्टि भी हो सकती है। उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम के छोटे मोटे क्षेत्रों पर 2 मई तक और ओडिशा में आज भारी वर्षा हो सकती है. 1 मई और 2 मई को अरुणाचल प्रदेश और नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में अलग-अलग जगहों पर और 1 मई से 4 मई तक असम और मेघालय में भारी बारिश की आशंका है।