नई दिल्ली: शनिवार को दक्षिण भारत (South India) के राज्यों में भारी बारिश (Heavy Rain) ने काफी तबाही मचाई है. इसका सबसे ज्यादा असर आंध्र प्रदेश में देखने को मिल रहा है. जानकारी के अनुसार, यहां बारिश से हुई घटनाओं में लोगों को काफी नुकसान हुआ है. दूसरी ओर मौसम विभाग ने आज यानी रविवार को भी भारी बारिश की आशंका जताई है.
यह भी पढ़े – राजस्थान में सियासी घमासान, गहलोत मंत्रिमंडल के सभी मंत्रियों ने दिया इस्तीफ़ा
वहीं, सरकार ने मिलनाडु, कर्नाटक, केरल और आंध्र प्रदेश में बचावकार्य के लिए कई निर्देश जारी किए हैं. मौसम विभाग का कहना है कि आज यानी रविवार को केरल, तमिलनाडु, अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह, तटीय आंध्र प्रदेश, दक्षिणी छत्तीसगढ़, कोंकण, गोवा, दक्षिण मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा और तेलंगाना में मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है.
यह भी पढ़े – पटरी पर आई आम जिंदगी, अब दिल्ली में मेट्रो और बस में खड़े होकर कर सकते है यात्रा
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि तमिलनाडु और पुडुचेरी के कई हिस्सों में भारी बारिश और बढ़ से जनजीवन को बेहद नुकसान हुआ है. दूसरी ओर आंध्रप्रदेश में शुक्रवार से हो रही लगातार बारिश की वजह से करीब 25 लोगों की मौत हो गई है. वहीं करीब 17 लोगों के लापता होने की खबर भी सामने आई है.