तुर्की की राजधानी में हुआ दिल दहला देने वाला हादसा, मौके पर पहुंचा दमकल 

Author Picture
By Rohit KanudePublished On: November 13, 2022

तुर्की की राजधानी इस्तांबुल में एक दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही बचाव टीम मौके पर पहुंचा। रेस्क्यू टीम द्वारा का लगातार राहत और बचाव कार्य किया जा रहा है।

टकसिम स्क्वायर (Taksim Square) में बम धमाका हुआ जिसमें कुल 11 लोग घायल हो गये। ये धमाका रविवार (13 नवंबर) को इस्तांबुल के सबसे भीड़ भाड़ वाले इलाके में उस वक्त हुआ जब वहां पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

धमाके के बाद घटनास्थल पर एंबुलेंस, दमकल की गाड़ियां और पुलिस पहुंच गई है। विस्फोट किस वजह से हुआ इस संबंध में अभी जानकारी नहीं मिली है। रिपोर्ट्स के मुताबिक ब्लास्ट के बाद इलाका खाली करा लिया गया। हमें इस विषय पर अधिक जानकारी का इंतजार है।