ऐसे बनाए बिस्कुट से हेल्थी और फ्रेश शेक, जाने बनाने का तरीका

Suruchi
Updated on:

आप अगर रोज के बोरिंग ड्रिंक से बोर हो चुके हो तो आज हम आपको एक ऐसे यूनिक शेक के बारे में बताने जा रहे है । जो बना है बिस्किट से, जो की आपकी हेल्थ और फिटनेस के लिए बहुत ही फायदेमंद है। इसे आप कभी भी पी सकते है ये बच्चो को बेहद पसंद आने वाला शेक है। तो चलिए जानते है –

सामग्री-

-मिल्क

– वैनिला और चॉकलेट आइसक्रीम

– बर्फ के टुकड़े

– ओरियो बिस्कुट

– चीनी

– चॉकलेट सिरप

विधि –

ओरियो बिस्कुट को तोड़ के मिक्सर के जार में डाल दे पीस के पाउडर बना ले| चीनी और दूध मिला के एक बार अच्छे से फेट ले। बर्फ के टुकड़े और आधी आइसक्रीम डाल के एक बार और मिक्सी चला दे। ग्लास को चॉकलेट सिरप डाल के डेकोरेट करे फिर ओरियो शेक डाल दे। ऊपर से बची हुई आइसक्रीम, बिस्कुट के चूरे से गार्निश करे और तुरंत ही सर्व करे।