अब चेहरे पर चलेगा लीची का जादू, यह फेस पैक हटा देगा डेड सेल्स

Author Picture
By Pinal PatidarPublished On: June 30, 2021

सभी अपनी स्किन को ग्लोइंग बनाना चाहते हैं। जिसके लिए वह अलग-अलग तरह के फेस पैक का उपयोग करते हैं। लेकिन फिर भी त्वचा में कोई निखार नहीं आ पता हैं और त्वचा को लेकर काफी परेशान रहते हैं। ऐसे में आपको लीची का फेस पैक इस्तेमाल करना चाहिए। क्योंकि लीची का फेस पैक त्वचा को ग्लोइंग बनाने में मदद करता है और त्वचा की चमक कायम रखता है। यह डेड सेल्स को हटाने में भी मदद करता है।

अब चेहरे पर चलेगा लीची का जादू, यह फेस पैक हटा देगा डेड सेल्स

अब चेहरे पर चलेगा लीची का जादू, यह फेस पैक हटा देगा डेड सेल्स

इस तरीके से आप फेस पैक बना सकते हैं। लीची का फेस पैक बनाने के लिए आपको -4-5 लीची लेना है। साथ ही आप पके हुए केले के एक कप टुकड़े रख लें और अब लीची का गूदा निकालना है और केले को उसमें मिक्स करना है। अब इस पैक को अपने चेहरे पर लगाना है। फिर कुछ समय बाद चेहरा साफ कर ले। बता दें लीची के फेस पैक का इस्तेमाल आपको हफ्ते में 2 से 3 बार करना हैं।

अब चेहरे पर चलेगा लीची का जादू, यह फेस पैक हटा देगा डेड सेल्स

यदि त्वचा में रिंकल्स की समस्या है तो भी लीची का इस्तेमाल बेहद फायदेमंद है। लीची के फेस पैक से झुर्रियों को दूर करके एजिंग को भी कम किया जा सकता है। लीची त्वचा की टैनिंग को कम करके रूखी त्वचा से छुटकारा दिलाने में मदद करती है।