मूत्राशय संबंधी इमरजेंसी में करीबी अस्पताल जाएं: डॉ आर. के. लाहोटी

Author Picture
By Rishabh NamdevPublished On: October 10, 2023

इंदौर, 08 अक्टूबर, 2023। इंदौर यूरोलॉजी सोसाइटी द्वारा आयोजित वेस्ट झोन चैप्टर के 33 वें वार्षिक सम्मेलन ‘यूसीकॉन 2023’ का तीसरा और अंतिम दिन इमरजेंसी इन यूरोलॉजी को समर्पित रहा।

कांफ्रेंस के ऑर्गेनाइजिंग चैयरमैन एवं वरिष्ठ यूरोसर्जन डॉ. आर के लाहोटी ने बताया कि यूरोलॉजी में, कई मेडिकल इमरजेन्सी कन्डिशन ऐसी हैं जिनमें मरीज को असहनीय पीड़ा हो रही होती है और जिनके लिए तुरंत अस्पताल ले जाने की आवश्यकता होती है, और अगर तुरंत ध्यान न दिया जाए तो यह जीवन के लिए खतरा हो सकता है। इनमें से एक बड़ा कारण यूरिन रिटेन्शन यानि पेशाब का रुक जाना है। इसके अलावा किडनी स्टोन यानि पथरी के कारण होने वाला दर्द, अंडकोष में सूजन, जननांग में गैंग्रीन, पेशाब के साथ खून का निकलना, मूत्राशय में इन्फेक्शन के कारण तेज बुखार, दुर्घटना में मूत्रमार्ग या किडनी पर लगी चोट जैसे कारण होने पर मरीज को तत्काल डायग्नोसिस और जरूरत पड़ने पर सर्जिकल सपोर्ट की आवश्यकता होती है।

मूत्राशय संबंधी इमरजेंसी में करीबी अस्पताल जाएं: डॉ आर. के. लाहोटी मूत्राशय संबंधी इमरजेंसी में करीबी अस्पताल जाएं: डॉ आर. के. लाहोटी

कॉन्फ्रेंस की सफलता के बारे में यूरोसर्जन डॉ. राजेश कुकरेजा ने बताया कि होटल शेरेटन ग्रैंड पैलेस में 6 से 8 अक्टूबर तक चली इस कांफ्रेंस में मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, गुजरात एवं गोवा के करीब 600 डॉक्टर्स ने भाग लिया। उपस्थिति के आंकड़ों से लेकर विभिन्न विषयों पर सार्थक चर्चा हो या इंदौर की हास्पिटैलिटी हो, सभी मायनों में यह कॉन्फ्रेंस सफल मानी जानी चाहिए।

कॉन्फ्रेंस के बारे में यूरोसर्जन डॉ. नितेश पाटीदार एवं डॉ. सी एस थत्ते ने बताया कि तीन दिन की इस कॉन्फ्रेंस में तीन अलग अलग हॉल में यूरोलॉजी के क्षेत्र की विभिन्न बीमारियों, कारणों, डायग्नोसिस, उपचार विधियों, आधुनिकतम तकनीकों, मशीनों, उपकरणों आदि के बारे में डॉक्टर्स ने आपस में अपने अनुभव साझा किये, रिसर्च पेपर्स पढे, ग्रुप डिसकशन और केस स्टडीस पर चर्चा की। इसके साथ ही एक अन्य हॉल में पोस्टर प्रेज़ेन्टैशन के सेशन आयोजित किये गए।