हिन्दुओं का सबसे बड़ा पर्व होली 8 मार्च को पुरे देशभर में बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाएगा। होली के दिन पूरे देश में रंगों और मस्ती का धमाल देखने को मिलता है। होली के फेस्टिवल में लोग पक्के रंगों का इस्तेमाल भी करते हैं। केमिकल वाले रंगों का उपयोग करने से हमारी स्किन और बालों को भी काफी नुकसान पहुंचता है। पक्के रंग से भले ही होली खेलने में काफी आनंद आता हो लेकिन यह बाल और स्किन के लिए बेहद हानिकारक और नुकसानदायक होता है। आइए जानते हैं होली के रंग से बाल और स्किन को बचाने के लिए कारगर उपाय।

हर्बल कलर

होली के दिन फेस और हेयर को प्रोटेक्ट करने के लिए हर्बल कलर का ही इस्तेमाल करना चाहिए। हर्बल कलर से त्वचा और बालों को ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचता है।
हर्बल शैंपू का करें इस्तेमाल

होली खेलने के बाद बालों में लगे पक्के कलर को हटाने के लिए बालों को जोर जोर से रगड़ना नहीं चाहिए। बल्कि हर्बल शैंपू का इस्तेमाल करना चाहिए। बालों को रगड़ने से उनकी जड़े कमजोर हो जाती है जिससे हेयर फॉल काफी हद तक बढ़ सकता है।
नारियल तेल का करें इस्तेमाल

होली खेलने से पहले आप अपने हेयर में नारियल का तेल जरूर लगाएं। इससे बालों को काफी ज्यादा नुकसान नहीं होगा। बालों में लगे तेल की वजह से बालों से होली का रंग बड़ी ही सरलता से हट जाएगा।
मुल्तानी मिट्टी

होली के दिन बालों से पक्के रंग को हटाने के लिए मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल कर सकते हैं। मुल्तानी मिट्टी का उपयोग चेहरे और बाल दोनों पर कर सकते हैं। मुल्तानी मिट्टी लगाने से ये चेहरे और बाल के रंग को सोख लेता है जिससे बालों से और त्वचा से रंग जल्दी हट जाता है और किसी तरह का कोई नुकसान भी नहीं होता है।
आंवले के पानी से करें हेयरवॉश

होली खेलने के बाद बालों से जिद्दी रंग हटाने के लिए आप आंवले के पानी से भी हेयरवॉश कर सकते हैं। आंवले के पानी से हेयर वॉश करने से बालों को किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं पहुंचता है।
Also Read: Holika Dahan 2023: होलिका दहन पर भूलकर भी न करें ये गलतियां, हो जाओगे कंगाल, जीवन में आएगा घोर संकट











