हेड कोच गंभीर के साथ-साथ रोहित-कोहली को मिली एक बड़ी खुशखबरी, BCCI जल्द सुनाएगा फैसला

srashti
Published on:

भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर के भविष्य पर संकट के बादल छाए हुए हैं। न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हालिया शर्मनाक हार के बाद उनके कोचिंग कार्यकाल पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। खासतौर पर न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में 3-0 की हार ने सभी को हैरान कर दिया। यह पहला मौका था जब भारत को तीन या उससे ज्यादा मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज में वाइटवॉश झेलना पड़ा। इससे भी बड़ी बात यह है कि भारत ने 12 साल बाद अपनी सरजमीं पर टेस्ट सीरीज गंवाई।

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी भी गई हाथ से

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत को 10 साल बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी गंवानी पड़ी। लगातार खराब प्रदर्शन के कारण कप्तान रोहित शर्मा और सीनियर बल्लेबाज विराट कोहली की भी जमकर आलोचना हो रही है। इस नाकामी ने भारतीय क्रिकेट में हड़कंप मचा दिया। लेकिन इन तीनों गंभीर, रोहित और विराट के लिए राहत भरी खबर सामने आई है।

कोच और खिलाड़ियों को मिली BCCI से राहत

‘टाइम्स नाऊ’ की रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) जल्द ही एक समीक्षा बैठक आयोजित करेगा, लेकिन इस बैठक में किसी को भी पद से नहीं हटाया जाएगा। बीसीसीआई के एक उच्च अधिकारी ने कहा, “समीक्षा बैठक जरूरी है, लेकिन किसी की बर्खास्तगी नहीं होगी। एक सीरीज के खराब प्रदर्शन पर कोच को हटाना सही नहीं है। गौतम गंभीर कोच बने रहेंगे और विराट-रोहित इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलेंगे। हमारा मुख्य फोकस चैंपियंस ट्रॉफी पर है।”

रोहित और विराट का खराब प्रदर्शन

कप्तान रोहित शर्मा का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा। उन्होंने पांच पारियों में मात्र 31 रन बनाए, वह भी औसतन 6.1 की दर से। विराट कोहली ने दौरे की शुरुआत शतक से की, लेकिन इसके बाद उनका बल्ला खामोश रहा। उन्होंने सीरीज में 23.75 की औसत से केवल 190 रन बनाए और एक भी अर्धशतक नहीं लगा सके।

गंभीर की कोचिंग पर उठे सवाल

गौतम गंभीर के कोचिंग कार्यकाल की शुरुआत किसी बुरे सपने से कम नहीं रही। न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार से पहले भारत को श्रीलंका के खिलाफ बाइलेटरल वनडे सीरीज में भी हार झेलनी पड़ी थी। यह हार इसलिए भी खास थी क्योंकि 27 साल बाद भारत ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज गंवाई।