क्या आपने देखा है Money Heist का 5th season, देखिए Review

Pinal Patidar
Published on:
money hiest

Money Heist : ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) का सबसे पॉपुलर और हिट शो ‘मनी हाइस्ट’ सीजन 5 (Money Heist Season 5) के साथ एक बार फिर लोगों को खूब एन्जॉय करवा रहा है। इस सीजन का क्रेज फैंस के बीच जबरदस्त देखने को मिल रहा है। बता दे, ये सीजन इस वेब सीरीज का आखिरी सीजन है। इस सीजन को लेकर दर्शक काफी रोमांचित हैं।

मनी हाईस्ट के पांचवें सीजन का पहला हिस्सा बिल्कुल वैसा है, जैसी उम्मीद थी। पल-पल रंग बदलता, धड़कनें बढ़ाता, नए रोमांच पैदा करता और अंत में चौंकाता। दुनिया भर में तहलका मचाने वाली इस स्पेनिश वेब सीरीज के अंतिम बताए जा रहे सीजन को नेटफ्लिक्स ने रिलीज कर दिया।

कहानी यह कि इस मनी हाईस्ट में 100 घंटे से भी अधिक गुजर चुके हैं और प्रोफेसर (अल्वारो मोर्ते) का गैंग बैंक ऑफ स्पेन के अंदर है। बंदूक की नोंक पर बंधकों को बांधे हुए और कई टन सोने को पिघलाने का काम जारी है। मगर इनकी हिमाकत से परेशान कर्नल तमायो (फर्नांडो कायो) ने अब मामला पुलिस से लेकर सेना को सौंप दिया है। आर्मी बुला ली है।

क्या प्रोफेसर के आठ-दस लोगों की टीम सेना के आगे टिक पाएगी? मुश्किलें इसलिए भी बढ़ चुकी हैं कि उधर इंस्पेक्टर एलिसिया सिएरा (नजवा निमरी) ने प्रोफेसर का ठिकाना खोज कर उसे जंजीरों में जकड़ लिया है। बैंक के अंदर चोरों के दुश्मन आर्थरो रोमन (एनरिके आर्क) को हथियार मिल गए हैं और उसने गवर्नर समेत कुछ लोगों को लेकर मुक्ति का बिगुल फूंक दिया है। कुल मिला कर युद्ध छिड़ा है। चौतरफा गोलियों की धांय-धांय और बम धमाकों के बीच कौन बचेगा और किसकी जान जाएगी?

बैंक से टनों सोने की चोरी की इस रोमांचक अपराध-कथा में तमाम भावनात्मक उथल-पुथल भी है। नया प्यार, पुराना प्यार, नजदीक का प्यार, दूर का प्यार, प्यार का त्रिकोण, बदले की भावना, नफरत, गालियां, खून-पसीना, गोला-बारूद, टूटती सांसें और एक नई-नवेली जान का इस दुनिया में आना भी यहां दिखता है।

सीजन पांच दर्शकों को पल-पल बांधे रहता है और हालात तथा किरदारों के अलावा कुछ भी सोचने का मौका नहीं देता। नए सीजन में क्रिएटर/राइटर एलेक्स पीना टोक्यो (उर्सेला कॉरबेरो) के पहले प्यार/बॉयफ्रेंड और प्रोफेसर के भाई बर्लिन (पैद्रो अलान्सो) की पांचवीं पत्नी और बेटे की बैकस्टोरी में भी प्रमुखता से लाए हैं। खास बात यह कि प्रोफेसर के गैंग में धीरे-धीरे महिला किरदार केंद्र में आते गए हैं और इस बार वही लगभग सब कुछ नियंत्रित कर रही हैं।

पांचवें सीजन में आप पाते हैं कि हमेशा प्लान बी साथ रखने वाला प्रोफेसर जब खुद मुश्किल में होता है तो उसके पास अपने लिए वैकल्पिक प्लान नहीं होता मगर अच्छी बात यह कि वह सबको भरोसा दिलाता है, प्लान बी नहीं है तो समझ जाइए कि प्लान ए ही बचाएगा। उसने अपनी टीम को खूब ढंग से समझा रखा है कि भले ही सितारे गर्दिश में हों लेकिन हम टूटने वालों में से नहीं हैं।

मनी हाईस्ट में प्रोफेसर और उसकी टीम के बीच यही मजबूत जोड़ दर्शकों को उनसे कनेक्ट करता है। कहानी जबर्दस्त है, स्क्रिप्ट शानदार है, कलाकार लाजवाब हैं और मेकिंग अद्भुत है. इस सीरीज और सीजन के बारे में एक ही बात कही जा सकती है कि इसे किसी हाल में न छोड़ें. यह एक अलग अनुभव है।