हाथरस हादसा : 100 से ज्यादा शवों को देखकर ड्यूटी पर तैनात सिपाही को आया हार्ट अटैक, मौत

Deepak Meena
Published on:

हाथरस: उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले के रतिभानपुर में आज हुए एक दर्दनाक हादसे में सत्संग के दौरान मची भगदड़ में 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। हादसे में घायल हुए कई लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।

मृतकों में ज्यादातर महिलाएं और बच्चे: हृदय विदारक हादसे में जान गंवाने वालों में ज्यादातर महिलाएं और बच्चे शामिल हैं। इस हादसे ने पूरे इलाके में शोक का माहौल पैदा कर दिया है।

शवों को देखकर सिपाही की हार्ट अटैक से मौत: हादसे में राहत और बचाव कार्य में तैनात एक सिपाही रवि यादव की भी हार्ट अटैक से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि शवों को देखकर उन्हें गहरा आघात लगा था, जिसके बाद उन्हें हार्ट अटैक आ गया।

मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी: हाथरस जिला प्रशासन ने हादसे में प्रभावित लोगों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर 05722227041 और 05722227042 जारी किए हैं।