नई दिल्ली : हाल ही में कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा हाथरस के पीड़ित परिवार से मिलने हाथरस पहुंचें थे. राहुल गांधी ने अब उस मुलाक़ात का एक वीडियो अपने ट्विटर एकाउंट से साझा किया है. यह वीडियो 5:41 मिनट का है. पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने इस वीडियो को साझा करते हुए लिखा है कि, ”देखिए, #Hathras पीड़िता के परिवार को UP सरकार के कैसे-कैसे शोषण और अत्याचार का सामना करना पड़ा. उनके साथ हुए अन्याय की सच्चाई हर हिंदुस्तानी के लिए जानना बहुत ज़रूरी है.”
5:41 मिनट में आप अलग-अलग अंदाज में राहुल गांधी को देख सकते हैं. वे कभी घुटनों के बल बैठे हुए पीड़ित परिवार से बात कर रहे हैं, तो कभी वे खड़े होकर अपनी बात रख रहे हैं. इस दौरान राहुल गांधी मीडिया के सवालों का जवाब भी देते हुए नज़र आए. वे वीडियो में परिवार को सांत्वना देते हुए नजर आ रहे हैं. जबकि उनकी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा को भी इस वीडियो में देखा जा सकता है.
बता दें कि 3 अक्टूबर को राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पीड़ित परिवार से मिलने की अनुमति दी गई थी. उनके साथ उन्होंने 3 अन्य लोगों को भी हाथरस जाने दिया था. राहुल और प्रियंका के साथ कई कांग्रेस कार्यकर्ता और करीब 3 दर्जन सांसद भी थे, हालांकि प्रशासन द्वारा महज राहुल-प्रियंका और 3 अन्य लोगों को ही जाने दिया गया. जबकि इससे पहले 1 अक्टूबर को भी राहुल-प्रियंका हाथरस के लिए निकलें थे, हालांकि उन्हें यमुना एक्सप्रेस वे पर ही पुलिस द्वारा रोक लिया गया और उन्हें हाथरस जाने नहीं दिया गया था.