नूंह हिंसा के बाद एक्शन में हरियाणा सरकार, आज फिर गरजा बुलडोजर, तोड़ी गईं कई दुकानें

ashish_ghamasan
Published on:

नूंह। हरियाणा के नूंह में हुई हिंसा को लेकर मामला गरमाया हुआ है। सरकार भी सक्रियता दिखा रही है। कई बड़े नेताओं के तबादले किए जा रहे है। कल ही डिप्टी कमिश्नर प्रशांत पवार को नूंह से हटा दिया गया है। उनकी जगह अब धीरेंद्र खड़गता को नूंह का नया डिप्टी कमिश्नर बनाया गया है। डिप्टी कमिश्नर प्रशांत पवार से पहले पुलिस अधीक्षक (SP) वरुण सिंगला का तबादला किया गया था। हिंसा के बाद नूंह के दो बड़े अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है।

पुलिस ने दंगों की शुरुआती जांच के बाद नूंह में रोहिंग्याओं और अवैध घुसपैठियों पर बड़ा एक्शन लिया है। रोहिंग्याओं और अवैध घुसपैठियों के अवैध कब्जे पर पुलिस ने बुलडोजर चलाया। रोहिंग्याओं की 200 अवैध झुग्गियां जमींदोज की गई है। मिली जानकारी के मुताबिक, इन झुग्गियों में बांग्लादेश के काफी लोग अवैध तरीके से रह रहे हैं। आज भी बुलडोजर गरजा है। शनिवार को यहां SHKM गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज के पास अवैध दुकानें तोड़ी गई हैं।

नूंह में शुक्रवार को जुमे की नमाज घरों में ही पढ़ी गई थी। गुरुग्राम में जुमे की नमाज के मद्देनज़र जामा मस्जिद की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई थी। हिंसा में अब तक कई लोगों की मौत हो चुकी है। प्रशासन की ओर से लोगों से अपील की गई थी कि वो घरों पर नमाज अदा करें। जानकारी के लिए आपको बता दें कि, नूंह से शुरू हुई हिंसा, सोहना, गुरुग्राम, फरीदाबाद और पलवल तक पहुंच गई थी। नूंह में हुई हिंसा के बाद सरकार का एक्शन तेज हो गया है।

लगातार खबर आ रही है कि, अवैध कब्जे भी खाली कराए जा रहे है। नूहं प्रशासन की टीम शनिवार सुबह बुलडोजर लेकिन वहां अवैध कब्जों को हटाने का काम शुरू कर दिया। करीब 40 दुकानें अवैध हैं, इन्हें तोड़ा जा रहा है। शहर में लगातार बुलडोजर की कार्रवाई से अवैध निर्माण करने वाले लोगों में हड़कंप है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि, इससे पहले सरकारी जमीन पर कब्जा कर बनाई गईं लगभग 250 झुग्गियों और अतिक्रमण को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया। बताया जा रहा है कि, अभी तक 202 लोगों की गिरफ़्तारी हो चुकी है।