भारतीय टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने 14 फरवरी को अपनी पत्नी नताशा स्टैनकोविक (Natasa Stankovic) के साथ एक बार फिर शादी कर एक दूजे के हो गए। हार्दिक और नतासा ने वैलेंटाइन डे के मौके पर उदयपुर में पुरे रीति – रिवाजो से शादी के बंधन में बंधे है। दोनों पिछले काफी समय से धूम-धाम से शादी करने का प्लान कर रहे थे। जिसके लिए उन्होंने आज का दिन चुना।
हार्दिक ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, ‘हमने तीन साल पहले ली गई प्रतिज्ञाओं को फिर से दोहराकर प्यार के इस द्वीप पर वैलेंटाइन डे मनाया। हम अपने प्यार का जश्न मनाने के दौरा अपने परिवार और दोस्तों को पाकर वास्तव में धन्य हैं।’ बता दें शादी में हार्दिक-नताशा का बेटा अगस्त्य भी साथ रहा।
Also Read : हिंदू राष्ट्र पर फिर बोले धीरेन्द्र शास्त्री, कहा सनातन हिंदू राष्ट्र से दिक्कत वाले दूसरे देश जाएं
गौरतलब है, हार्दिक ने साल 2020 में नताशा के साथ कोर्ट मैरिज की थी, उस समय कोविड-19 के कारण इस कपल ने कोई बड़ा सेलिब्रेशन नहीं किया लेकिन अब हार्दिक पंड्या और नताशा ने तीन साल बाद वैलेंटाइन डे के मौके पर व्हाइट वेडिंग की है। बता दें हार्दिक की नताशा से मुलाकात नाइट क्लब में हुई थी। पहली ही नजर में दोनों एक दूसरे को दिल दे बैठे थे।