आपराधिक चुनौतियों के अनुसार पुलिस का बदलना जरूरी- लिट चौक में कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्रा

Share on:

दैनिक प्रजातंत्र द्वारा आयोजित लिटरेचर चौक में इंदौर के पहले पुलिस कमिश्नर श्री हरिनारायण चारी मिश्रा ने ‘यूपीएससी की कहानी-नायकों की जुबानी’ विषय पर चर्चा करते हुए कहा कि पुलिस को हर परिस्थिति और चुनौती के अनुरूप ढालना चाहिए पुलिसिंग में हर दिन नई नई परिस्थितियां निर्मित होती हैं यदि चुनौतियों के अनुरूप नहीं बदला जाता तो इतिहास गवाह है डायनासोर जैसी प्रजाति भी विलुप्त हो गई है।

पुलिस कमिश्नर श्री मिश्रा ने कहा कि इंदौर में पिछले दिनों ऐसी ही परिस्थितियां बनी थी कि कानून के दायरे में रहते हुए 130 अपराधियों के अवैध निर्माण तोड़ दिए गए। जिससे समाज में ऐसे अपराधियों की स्वीकार्यता सामने और कोई उनके साथ नहीं था। कार्रवाई के बाद उनके अपनों ने भी उनका साथ छोड़ दिया।