सोशल मीडिया (social media) में वायरल हुए एक वीडियो में मध्य प्रदेश (MP) के सतना जिले में एक निजी कार्यक्रम के दौरान लेडी डांसरों के ठुमकों का लुफ्त उठाते दिखाई दे रहे दो पुलिसकर्मियों को विभाग की नाराजगी का सामना करना पड़ गया। इस वीडियो के सामने आने के बाद ज़िले के पुलिस अधीक्षक ने वीडिओ में दिखाई दे रहे दोनों पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच कर दिया है। मध्यप्रदेश के सतना ज़िले के अमदरा थाना क्षेत्र के घुनवारा कस्बे में बुधवार और गुरुवार की रात एक निजी कार्यक्रम चल रहा था, जिसमें बाहर से महिला नर्तकियों को बुलाया गया था, इसी कार्यक्रम के दौरान यह वीडियो बनाया गया था।
दोनों पुलिसकर्मियों लाइन अटैच
घटना का वीडियो वायरल होने के बाद मामले पर गंभीरता दिखाते हुए सतना पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता ने दंडात्मक कार्रवाई करते हुए दोनों पुलिसकर्मियों संतोष सिंह और सुनील सांवरिया को लाइन अटैच कर दिया। पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि अमदरा थाने दो पुलिसकर्मियों संतोष सिंह और सुनील सांवरिया के खिलाफ ये लाइन अटैच की कार्रवाई उक्त घटना का वीडियो वायरल होने के बाद की गई है और मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।