Election Commission PC Live: तीन बजे से चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस, गुजरात-हिमाचल के चुनाव की तारीखों का हो सकता है एलान

Shivani Rathore
Published on:

जानकारी के अनुसार चुनाव आयोग (Election Commission) आज दोपहर तीन बजे प्रेस कांफ्रेंस आयोजित करने जा रहा है। कयास लगाए जा रहे हैं कि चुनाव आयोग की इस महत्वपूर्ण प्रेस कॉन्फ्रेंस में गुजरात और हिमाचल प्रदेश में होने वाले चुनाव की तारीखों की घोषणा संभावित है। जानकारी के अनुसार चुनाव आयोग की यह महत्वपूर्ण प्रेस कॉन्फ्रेंस दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित की जाएगी।

Also Read-Indore : दीपावली तक लगा सकेंगे राजवाडा पर ‘ठेले’ उसके बाद नहीं, महापौर की घोषणा के बाद रेहड़ी व्यापारियों में ख़ुशी की चमक

चुनाव आयोग ने किया दौरा

उल्लेखनीय है कि चुनाव आयोग के द्वारा कुछ दिन पूर्व ही चुनाव संबंधी व्यवस्थाओं के निरीक्षण के लिए हाल ही में गुजरात और हिमाचल प्रदेश का दौरा किया था। इसी के बाद ही गुजरात और हिमाचल प्रदेश में चुनाव की तारीखों का एलान होने की संभावनाएं निर्मित हुई थीं है।

Also Read-7th Pay Commission Update: सरकारी कर्मचारियों की मन गई ‘दीवाली’, सरकार ने दिया ये बड़ा तोहफा

हिमाचल और गुजरात में कुल सीटें

चुनाव आयोग से प्राप्त जानकारी के अनुसार हिमाचल प्रदेश विधानसभा में 68 सीटें हैं, जबकि गुजरात विधानसभा में कुल 182 सीटें हैं। उल्लेखनीय है की इन दोनों राज्यों हिमाचल और गुजरात में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है। पिछली बार गुजरात में दिसंबर में दो चरण तो हिमाचल प्रदेश में नवंबर में केवल एक ही चरण में मतदान सम्पन्न हुआ था, जबकि इन चुनावों के नतीजे 18 दिसंबर को आए थे।