Gyanvapi: मुस्लिम पक्ष को लगा एक और बड़ा झटका, इलाहाबाद हाई कोर्ट ने कहा- व्यास तहखाने में जारी रहेगी पूजा

Share on:

अयोध्या की तरह अब कशी में भी एक ही स्थान पर हिन्दू मंदिर और मस्जिद को लेकर सियासी और अदालतों में घमासान जारी हो चुका है। काशी की जिला अदालत ने ज्ञानवापी मस्जिद मामलें पर बड़ा फैसला सुनाते हुए कहा था कि हिन्दू पक्ष को व्यास तहखाने में पूजा करने का अधिकार दिया जाता है। कोर्ट ने यह फैसला बुधवार को सुनाया था। उसी दिन हिन्दू पक्ष के द्वारा देर रात वहां पूजा भी की गई।

जिला अदालत के इस फैसले के बाद मुस्लिम पक्ष में नाराज़गी देखी गई है। उन्होंने इस फैसले के खिलाफ राज्य की इलाहाबाद हाई कोर्ट में याचिका दायक की थी। आज इलाहाबाद हाई कोर्ट ने याचिका पर सुनवाई कहते हुए कहा कि हिन्दू पक्ष के द्वारा यह पूजा जारी रहेगी। हाई कोर्ट का यह फैसला मुस्लिम पक्ष के लिए एक बड़ा झटका साबित हुआ है। इसी बीच आज ज्ञानवापी में हिन्दू पक्ष की पूजा का दूसरा दिन होगा।

आपको बता दें कि मुस्लिम पक्ष ने कोर्ट के इस फैसले के विरोध में आज यानी शुक्रवार को वाराणसी बंद करने की अपील जारी की है। ज्ञानवापी के व्यास जी के तहखाने में पूजा पाठ के मामले को लेकर अंजुमन इंतजामिया कमेटी ने बनारस बंद का एलान किया है। बनारस में शुक्रवार को मुस्लिम इलाकों में दुकानें बंद रहेंगी। जुम्मे के दिन शांतिपूर्वक नमाज पढ़ने की अपील की गई है। वहीं मुस्लिम इलाकों में सुरक्षा का कड़ा पहरा है।