भोपाल : गुना के उकावद खुर्द में आपसी विवाद के चलते हुई आदिवासी युवक विजय की हत्या के बाद पुलिस प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए 3 घंटे में ना केवल आरोपी को पकड़ लिया बल्कि राज्य सरकार से दी जाने वाली सहायता भी महज 6 घंटे में परिजनों को दे दी।
इस मामले में जानकारी देते हुए बमौरी थाना पुलिस ने बताया कि यह मामला 6 नवंबर की रात करीब 10 बजे का का है. मृतक विजय सहरिया का ग्राम के ही आरोपी राधेश्याम लोधी से पांच हजार रु का लेनदेन था. इस लेनदेन के चलते दोनों में पहले ही वियवद था और जब इसमें इजाफा हुआ तो लोधी ने विजय के ऊपर कैरोसिन डालकर आग लगा दी. आनन-फानंद में विजय के परिजनों ने पुलिस को सूचना दी और घटनास्थल पर पहुंचकर विजय को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया. इसके बाद विजय को गुना रेफर किया गया. हालांकि विजय को बचाया नहीं जा सका. पुलिस ने आरोपी के ख़िलाफ़ तुरंत कार्रवाई करते हुए रात में ही उस पर शिकंजा कस दिया.
परिजनों को दी आर्थिक सहायता…
विजय की मृत्यु के बाद परिवार का हाल बेहाल है. विजय अपने पीछे माता-पिता, पत्नी और दो बच्चों को छोड़ गया है. विजय का परिवार मजदूरी करता है और काफी गरीबी में जीवन यापन करता है. घटना के अगले ही दिन सुबह प्रशासन ने अस्पताल पहुंचकर पीड़ित परिवार को तत्काल सहायता के रूप में 24000 रूपये की राशि प्रदान की. वहीं आरोपी राधेश्याम लोधी के ख़िलाफ़ सख़्त कार्रवाई करते हुए प्रकरण में आरोपी के विरूध्द एस सी/एस टी एक्ट एवं आई पी सी की धारा 302 का विवेचना में इजाफा कर एक्ट के प्रावधान अनुसार आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा दी जाने वाली राशि 825000 रु तत्काल स्वीकृत कर प्रथम किस्त की राशि 412500 मृतक के परिवार के बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी है. मामले की गंभीरता को देखते हुए कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक भी ग्राम उकावद खुर्द पहुंचें. पीड़ित परिवार से कलेक्टर और पुलिस अधीक्षण ने मुलाक़ात कर उन्हें ढांढस बंधाया और पुलिस को 10 दिवस के भीतर चालान प्रस्तुत करने के निर्देश जारी किए गए.
पीड़ित परिवार को दी जाने वाली सहायता…
मृतक परिवार को विजय की अंत्येष्टी के लिए ग्राम पंचायत द्वारा 3000 रु की राशि प्रदान की गई है. वहीं पीड़ित परिवार के भरण-पोषण के लिए 6 माह तक प्रतिमाह 5 हजार रु की सहायता राशि प्रदान की जाएगी. वहीं मृतक के दोनों बच्चों का आश्रम शाला में दाखिला कराया जाएगा और एक वर्ष की छात्रव्रती मुहैया कराई जाएगी.पीड़ित परिवार के एक सदस्य को शासन स्वीकृति उपरांत चतुर्थश्रेणी पद पर नियुक्ति दी जा सकती है. वहीं मृतक की पत्नी को पुनर्विवाह के लिए 25 हजार रु और विजय की बेटी की शादी के लिए 25 हजार रु आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी.
पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचेंगे सीएम शिवराज…