Gujrat : पाकिस्तान मरीन ने भारतीय बोट के साथ किडनैप किए 6 मछुआरे, 1 की मौत

Ayushi
Updated on:

Gujrat : सीमा के बाद अब पाकिस्तान (Pakistan) ने तटीय इलाकों में भारत के खिलाफ बड़ी कार्यवाई की है। बताया जा रहा है कि आज सुबह पाकिस्तान मरीन ने एक भारतीय बोट को किडनैप किया है इस बोट के साथ 6 मछुआरों को भी किडनैप किया है जिसमें से एक की मौत गोली लगने की वजह से हो गई है।

जानकारी मिली है कि जब इन्हें किडनैप किया गया तब पाकिस्तान की तरफ से अंधाधुंध गोलीबारी भी की गई। जिसमें से एक की तो मौत हुई वहीं दूसरा एक और व्यक्ति घायल है। दरअसल, यह घटना IMBL के पास घटी है। बता दे, पाकिस्तान मरीन की बोट अचानक IMBL के पास आई और आते ही उसने गोलीबारी शुरू कर दी।

ये भी पढ़ें – UPI Payment : बिना इंटरनेट के भी अब आप कर सकते है UPI पेमेंट, ये है तरीका

जिसके चलते काफी दहशत वाला माहौल बन गया। इस हादसे में जिसकी जान गई है वो श्रीधर चामड़े महाराष्ट्र के ठाणे के रहने वाला था। पाकिस्तान ने मछुआरों का अपहरण IMBL के पास से किया है। बताया जा रहा है कि नाव देवभूमि द्वारका जिले की है।