देश के सबसे बड़े रियल एस्टेट सिटी कन्वेंशन का भव्य आयोजन, देशभर से पधारे रियाल्टर्स ने कहा नम्बर वन शहर, नम्बर वन आयोजन

Suruchi
Published on:

ज़मीन पर आकार लेने वाले सपनों को पूरा करने में मुख्य भूमिका निभाते हैं रियाल्टर्स। रियल एस्टेट का क्षेत्र बाहर से जितना ग्लैमरस दिखता है, उतनी ही ज्यादा मेहनत भी मांगता है। निरन्तर समय के साथ अपडेट रहना, अंतर्राष्ट्रीय स्तर के प्रोजेक्ट्स पर काम करना, क्लाइंट्स की पसंद और मांग के मुताबिक समाधान प्रस्तुत करना और समय के हिसाब से बदलती चुनौतियों का सामना करना, एक रियाल्टर की ज़िंदगी का हिस्सा होता है। इन सभी पहलुओं पर सार्थक चर्चा करने, समाधानों पर बात करने और रियाल्टर्स को लाइफ से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण मंत्र देने के लिए शहर में किया गया, देश के सबसे बड़े रियल एस्टेट सिटी कन्वेंशन बीइंग रियाल्टर का आयोजन।

इंदौर रियाल्टर्स वेलफेयर एसोसिएशन (IRWA) व नेशनल एसोसिएशन ऑफ रियाल्टर्स-इंडिया (NAR-India) द्वारा ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में इस आयोजित इस कार्यक्रम की प्रशंसा देशभर से आये रियाल्टर्स, ख्यातनाम मोटिवेशनल स्पीकर्स और सभी अतिथियों ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महापौर  पुष्यमित्र भार्गव व भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय थे। विजयवर्गीय ने शहर से बाहर होने के कारण ऑनलाइन ही कार्यक्रम में मौजूद लोगों से रूबरू हुए और उन्होंने इंदौरी खाने से लेकर तेजी से बदल रहे शहर के नाइट कल्चर के बारे में बात की।

महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा-रियल स्टेट के साथ साथ हम रियली स्टेट (सम्पूर्ण राज्य का विकास) का विकास करने का भी लक्ष्य लेकर चल रहे हैं। केवल सफाई ही नही बल्कि हर स्तर पर हम इंदौर को ऐसा बनाना चाहते हैं कि देशभर से लोग यहाँ आये और बस जाएँ।
कार्यक्रम के पहले सत्र में NAR-India चेयरमैन रवि वर्मा, IRWA चेयरमैन  भूपेंद्र जोशी, IRWA वाइस चेयरमैन शैलेंद्र दरड़ा, IRWA ट्रेजरार  नीरव शाह व IRWA बोर्ड मेम्बर  सुमित गुप्ता ने दीप प्रज्वलन के साथ शुभारम्भ किया। दूसरे सत्र में NAR INDIA प्रेजिडेंट शिव कुमार, IRWA प्रेसिडेंट  अरविंद गुप्ता, IRWA सेक्रेटरी  पियूष भंडारी, IRWA जॉइंट सेक्रेटरी अर्पित जोशी व IRWA वाइस प्रेसिडेंट  देवेश पाहवा ने दीप प्रज्वलित किये। कार्यक्रम में प्रसिद्द वी डांस ग्रुप द्वारा दी गई प्रस्तुति को भी अतिथियों ने बहुत सराहा।

NAR-India चेयरमैन  रवि वर्मा ने सभी आयोजकों की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनकी ऊर्जा और उत्साह इतने बड़े आयोजन को सार्थक बनाने के पीछे का असल कारण हैं। IRWA के वाइस चेयरमैन  शैलेन्द्र जैन (दरड़ा) ने कहा- सभी अतिथियों ने हमारे इस प्रयास को सराहा है और हमें विश्वास है कि आगे भी हम इस स्तर के आयोजन बखूबी कर सकेंगे। मुझे ख़ुशी है कि रियल एस्टेट क्षेत्र के विशेषज्ञों ने आज कई मुद्दों पर बात की और हमारे क्षेत्र के लोगों को बहुत महत्वपूर्ण टिप्स भी प्रदान किये।

इस अवसर पर मौजूद अतिथियों को सम्बोधित करते हुए गौर गोपाल दास ने कहा कि रियाल्टर्स के लिए सबसे बड़ी प्रेरणा होनी चाहिए धरती, जिससे उनका काम जुड़ा है। जिस तरह धरती धैर्य और विनम्रता के साथ मजबूती से अपने ऊपर आकार ले रहे वृक्षों को पोषित करती है। उसी तरह रियाल्टर्स को भी निर्माण कार्यों के दौरान वही धैर्य, विस्तृत सोच और मजबूती रखनी चाहिए। उन्होंने शहर की स्वच्छता से लेकर स्वाद तक की तारीफ करते हुए कहा कि यह इस शहर की पहचान है इसे हमेशा इसी तरह बनाये रखिये।

कार्यक्रम में मोटिवेशनल स्पीकर डॉ. उज्ज्वल पाटनी ने रियाल्टर्स को व्यवसाय के साथ ही जीवन में भी सफलता पाने के लिए टिप्स दिए। उन्होंने कहा कि प्रोफेशनली सफल होने के लिए विस्तृत और दूरदर्शी सोच का होना जरूरी है। उन्होंने हाल ही में हुई नोटबन्दी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि ये गुलाबी बंदी रियल एस्टेट वालों के चेहरे पर लाली आने का कारण है। जो लोग अब तक इन्स्टालमेन्ट बढाने की और देर से पैसा देने की बात कर रहे थे, वे अब बुला बुलाकर पैसे दे रहे हैं। डॉ. पाटनी के सेशन इतना ऊर्जामय हो गया कि सभी जोश में आ गये।

​ कन्वेंशन चेयरमैन भूपेंद्र जोशी के अनुसार – यह आयोजन हमारे लिए गौरव भी था और चुनौती भी। हमने साबित किया कि हम शहर में इतने बड़े और भव्य आयोजन को सफलतापूर्वक आयोजित कर सकते हैं। मैं अपनी पूरी टीम को इसके लिए बधाई देता हूँ। उल्लेखनीय है कि इंदौर रियल्टर्स वेलफेयर एसोसिएशन (IRWA) एक गैर-लाभकारी संगठन है, जिसका गठन वर्ष 2010 में इंदौर शहर के सभी प्रोफेशनल रियल एस्टेट सलाहकारों को एक ही मंच पर लाने के लिए किया गया था। यह संगठन द नेशनल एसोसिएशन ऑफ़ रियल्टर्स-इंडिया (NAR-India) का भी सदस्य है। एनएआर-इंडिया, भारत में मौजूद रियाल्टारों की विश्वसनीय आवाज बनकर एकल राष्ट्रीय स्तर के अंब्रेला संगठन के रूप में कार्य करती है।

जो कि पूरे देश में सक्रिय हजारों रियल्टर्स के हितों का प्रतिनिधित्व करती है, इसके साथ ही इसका उद्देश्य भारत में रियल एस्टेट ब्रोकिंग के अभ्यास को बढ़ावा देना भी है। यह वैश्विक स्तर का एक मानक संगठन है। उल्लेखनीय है कि NAR-India का USA स्थित नेशनल एसोसिएशन ऑफ रियल्टर्स यानी NAR के साथ ही इंटरनेशनल कंसोर्टियम ऑफ रियल एस्टेट एसोसिएशन (ICREA), USA के साथ भी गठजोड़ है। इस आयोजन की डिजाईन व क्रियेशन का कार्य ग्रे ऑरेंज के अनवी व सारांश सेठी ने बखुबी किया है।

Source : PR