राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने गोल्ड मेडल से राशि हिंगणकर को किया सम्मानित, प्रदेश में प्राप्त किया प्रथम स्थान

Share on:

इंदौर में पदस्थ अति पुलिस आयुक्त (अपराध एवं मुख्यालय) राजेश हिंगणकर की सुपुत्री राशि हिंगणकर मिरखेलकर को महामहिम राज्यपाल मध्यप्रदेश शासन मंगु भाई पटेल द्वारा गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया हैं। राशि हिंगणकर मिरखेलकर अरविंदो मेडिकल कॉलेज इंदौर में वर्ष 2018 के बैच में Ms-obstric and gynology में अध्ययनरत थी, जिन्होंने अपने बैच के उपरोक्त संकाय में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करते हुए पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

Read More : अब इस आसान तरीके से बदले आधार कार्ड का फोटो, जानिए क्या है प्रोसेस

जिस पर आज दिनांक 30.07.2022 को जबलपुर में आयोजित दीक्षांत समारोह में महामहिम राज्यपाल मध्यप्रदेश शासन  मंगु भाई पटेल द्वारा राशि हिंगणकर मिरखेलकर को गोल्ड मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया। विदित है कि अति पुलिस आयुक्त इंदौर राजेश हिंगणकर की सुपुत्री राशि हिंगणकर के पति आदित्य मिरखेलकर भी भारतीय पुलिस सेवा में सेवारत हैं। राशि हिंगणकर ने ना सिर्फ अपने परिवार को गौरवान्वित किया है वरन इंदौर पुलिस परिवार का भी मान बढ़ाया है।