विपक्षी दलों की बैठक से पहले पटना पहुंचीं ममता, लालू से मुलाकात के बाद हुआ कुछ ऐसा

Author Picture
By Bhawna ChoubeyPublished On: June 22, 2023

पटना में शुक्रवार को होने वाली विपक्षी दलों की बैठक से एक दिन पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पटना पहुंच गई है। उन्होंने पटना में लालू यादव से मुलाकात की सियासी मायने में मुलाकात का नजारा बेहद दिलचस्प रहा। ममता बनर्जी ने पहले बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी से मुलाकात की। राबड़ी देवी ने उनका गुलदस्ते के साथ दिल से स्वागत किया। उसके बाद ममता बनर्जी ने लालू यादव के पैर छूकर आशीर्वाद लिया इस दौरान ममता बनर्जी के साथ उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी भी वहां मौजूद थे। और उनके अलावा तेजस्वी यादव भी उन्हीं के साथ है।

राबड़ी देवी, लालू यादव और तेजस्वी यादव के साथ बातचीत की इस दौरान उन्होंने राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव को शॉल भेंट कर उनका सम्मान किया। इस मुलाकात के बाद ममता बनर्जी ने कहा कि लालू जी स्वस्थ नजर आ रहे हैं यह खूब खुशी की बात है हमारा जुड़ाव परिवार की तरह हमेशा ही रहा है।

साथ ही उन्होंने कहा लालू जी के प्रति मेरे मन में बेहद सम्मान है। बेचारे का जेल भेज दिया गया और उन्हें अस्पताल में बहुत समय बिताना पड़ा एक बार जब लालू जी और मैं दोनों सांसद थे। वह सब्जियों की बढ़ी हुई कीमत के बारे में सदन में बोल रहे थे। मैं उठी और उनसे सवाल कर दिया कि रबड़ी की कीमत के बारे में क्या कहना है। इसके बाद लालू जी ने जवाब दिया कि रबड़ी सबसे ज्यादा कीमती है।

Read More: राष्ट्रगान के सम्मान में भीगते रहे पीएम मोदी, देशभक्ति का अनोखा वीडियो हो रहा वायरल

उन्होंने आगे अपनी बात को पूरा करते हुए कहा लालू जी को देख कर बहुत खुशी महसूस हो रही है वह भाजपा से मुकाबला करने के लिए काफी मजबूत दिख रहे हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि विपक्षी दल बीजेपी के खिलाफ परिवार की तरह तालमेल के साथ लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। हालांकि तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने अपने राज में वाम दलों के साथ कांग्रेस के गठबंधन के बारे में अपनी आपत्तियां जताते और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा विवादास्पद अध्यादेश मुद्दे पर समर्थन नहीं मिलने पर वकआउट की धमकी देने के सवालों को टाल दिया है।