होली से पहले कर्मचारियों-पेंशनरों को सरकार का बड़ा तोहफा, DA में बढ़ोत्तरी, एरियर का भी मिलेगा लाभ

Author Picture
By Meghraj ChouhanPublished On: February 19, 2025
employees News

झारखंड सरकार के कर्मचारियों, अधिकारियों और पेंशनरों के लिए खुशखबरी है। राज्य सरकार ने छठे और पांचवे वेतन आयोग के तहत आने वाले कर्मचारियों और पेंशनरों का महंगाई भत्ता (DA) बढ़ा दिया है। यह बढ़ोतरी 7% और 12% की दर से की गई है, जो जुलाई 2024 से प्रभावी होगी।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में यह अहम फैसला लिया गया। इसके अनुसार, छठे केंद्रीय वेतन आयोग के तहत कर्मचारियों का महंगाई भत्ता अब 246% होगा, जो पहले 239% था। वहीं, पांचवे वेतन आयोग के तहत कर्मचारियों का DA अब 455% होगा, जो पहले 443% था। यह बढ़ोतरी जुलाई 2024 से लागू होगी।

होली से पहले कर्मचारियों-पेंशनरों को सरकार का बड़ा तोहफा, DA में बढ़ोत्तरी, एरियर का भी मिलेगा लाभ

इससे पहले, दिसंबर में राज्य सरकार ने 7वें वेतन आयोग के तहत आने वाले कर्मचारियों और पेंशनरों का DA 3% बढ़ाया था, जिससे अब यह 53% हो गया है। इससे झारखंड के तीन लाख से अधिक कर्मचारियों और पेंशनरों को लाभ होगा।

इसके अलावा, राज्य सरकार ने विभिन्न अन्य फैसलों की भी मंजूरी दी, जैसे कि आंगनबाड़ी सेविका सहायिका चयन एवं मानदेय नियमावली में संशोधन, झारखंड MSME विशेष छूट विधेयक-2025 का गठन, और अन्य प्रशासनिक फैसले। यह बढ़ोतरी जुलाई 2024 से लागू होगी, और जनवरी से लेकर दिसंबर तक का एरियर भी कर्मचारियों और पेंशनरों को मिलेगा, हालांकि इसकी प्रक्रिया अभी स्पष्ट नहीं हुई है।