Government Jobs: इस Bank ने निकाली हैं भर्ती, आवेदन करने की ये हैं Last Date

Piru lal kumbhkaar
Published on:

बैंक में सरकारी नौकरी पाने की इच्छा रखने वाले लोगों के लिए एक अच्छी और बड़े काम की खबर हैं। आपको बता दे कि सार्वजनिक क्षेत्र की प्रतिष्ठित संस्थान पंजाब नेशनल बैंक(Punjab National Bank) की ओर से कई पदों पर वैकेंसी निकाली गई हैं। जिनमें आवेदन करने की आखिरी तारीख 10 जनवरी, 2022 रखी गई है। ये भर्ती विभिन्न पदों के लिए होनी है। और जो उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया यहां बताई जा रहीं हैं साथ ही ये भी बताएंगे कि, इस वैकेंसी के तहत कौन-कौन से पदों पर भर्ती की जानी है।

आपको बता दे कि पंजाब नेशनल बैंक की ओर से जारी नोटिफिकेशन में कुल 6 पदों पर भर्ती की जानी है। और इन पदों के नाम इस प्रकार है- चीफ रिस्क ऑफिसर(chief risk officer), चीफ कंपलायंस ऑफिसर(Chief Compliance Officer), चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर(Chief Financial Officer), चीफ टेक्निकल ऑफिसर(Chief Technical Officer), चीफ इंफोर्मेसन सिक्योरिटी ऑफिसर(Chief Information Security Officer)और चीफ डिजिटल ऑफिसर(Chief Digital Officer)। इन सभी पदों पर एक-एक भर्ती निकाली गई है।

इन पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। और आवेदन करने की आखिरी तारीख भी 10 जनवरी ही है। इसलिए जो भी उम्मीदवार आवेदन करने की इच्छा रखता हैं वह समय रहते ही आवेदन फॉर्म भर दे।

आवेदन करने के लिए आपको पीएनबी की आधिकारिक वेबसाइट pnbindia.in पर विजिट करना होगा। और यहां से आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट निकालना होगा, जिसे भरकर नीचे लिखे पते पर भेज दें।

General Manager-HRMD, Punjab National Bank, Human Resource Division, 1st Floor, West Wing, Corporate Officer, Sector-10, Dwarka, New Delhi- 110075

प्राप्त आवेदनों में से जिन उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा,उन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।