Government Job: भारत के सर्वोच्च न्यायालय (Supreme Court) में पूर्व कैडर कोर्ट असिस्टेंट जूनियर ट्रांसलेटर पद पर भर्ती निकाली गई है. जारी नोटिफिकेशन में कुल 25 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. 18 अप्रैल से 14 मई तक ऑफिशियल वेबसाइट sci.gov.in पर आवेदन जमा किए जा सकते हैं.
ट्रांसलेटर वैकेंसी डिटेल
मलयालम-2 पद
मणिपुरी- 2 पद
उड़िया- 2 पद
पंजाबी- 2 पद
नेपाली- 1 पद
असमिया- 2 पद
बंगाली- 2 पद
तेलुगु- 2 पद
गुजराती- 2 पद
उर्दू- 2 पद
मराठी- 2 पद
तमिल- 2 पद
कन्नड़- 2 पद
Must Read- बेहद डीपनेक ड्रेस पहन Manushi Chhillar ने बढ़ाया इंटरनेट का पारा, देखें Hot Photos
शैक्षणिक योग्यता
इन पदों के लिए उम्मीदवार का ग्रेजुएट होना जरूरी है साथ ही संबंधित भाषा में 2 साल का अनुभव भी आवश्यक है. इसके अलावा इंग्लिश और संबंधित स्थानीय भाषा के साथ ग्रेजुएशन और संबंधित स्थानीय भाषा ट्रांसलेशन में 2 साल का अनुभव अनिवार्य है. कंप्यूटर टाइपिंग में एक्सपर्ट और रिलेटेड माइक्रोसॉफ्ट पैकेज में अंग्रेजी के साथ-साथ संबंधी स्थानीय भाषा का नॉलेज जरूरी है.
आयु सीमा
1 जनवरी 2021 को आवेदक की उम्र 32 वर्ष से कम होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु में सरकारी नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी.
सैलरी
बेसिक सैलेरी 44,900 रखी गई है जिसमें अन्य भत्ते अलग से दिए जाएंगे.
ऐसे करें आवेदन
sci.gov.in पर लॉग इन करने के बाद Recruitment पर क्लिक करें. यहां से Online Application Invited For Ex-cadre Post of Court Assistant (junior Translator) पर क्लिक करें.
रजिस्टर करने के बाद लॉगइन कर एप्लीकेशन फॉर्म भरें. मांगे गए डाक्यूमेंट्स की डिटेल डालकर सबमिट कर दें.