शासकीय कर्मचारियों की समस्याओं का होगा निराकरण, 7 दिसबंस को होगा जीपीएफ अदालत का आयोजन

rohit_kanude
Published on:

उज्जैन 14 अक्टूबर। महालेखाकार मप्र ग्वालियर द्वारा जिला कोषालय के समन्वय में मुख्यालय उज्जैन पर कर्मचारियों के जीपीएफ सम्बन्धी कठिनाईयों, समस्याओं के निराकरण के लिये जीपीएफ अदालत का आयोजन किया जायेगा। जीपीएफ अदालत का आयोजन 7 दिसम्बर को होना निर्धारित है। वरिष्ठ कार्यालय से प्राप्त कार्यक्रम अनुसार ऐसे कर्मचारियों जिनके जीपीएफ खाते में समस्या जैसे गुमशुदा कटौत्रे, खाते में ऋणात्मक शेष, जीपीएफ खाते में त्रुटिपूर्ण विवरण आदि समस्याएं हैं, उनका पंजीयन 15 नवम्बर तक होगा। समस्त आहरण एवं संवितरण अधिकारियों को इस सम्बन्ध में निर्देश दिये गये हैं कि जीपीएफ अदालत में कर्मचारियों के पंजीयन हेतु निर्धारित प्रपत्र में ऐसे कर्मचारी जिन्हें जीपीएफ खाते से सम्बन्धित समस्याएं हैं, उनका विवरण प्रपत्र में भरवा कर कार्यालय के माध्यम से 10 नवम्बर तक अनिवार्य रूप से कोषालय को उपलब्ध करायें।