दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन Google के सर्च रिजल्ट्स के बारे मे आपने पहले भी बहुत से किस्से सुने होंगे, ऐसा ही एक नया मामला फिर सामने आया है जिसमे गूगल ने भारत की सबसे ख़राब भाषा सर्च करने पर Google ने रिजल्ट में कन्नड़ भाषा शो किया है, जिससे कर्नाटक के लोगों में आक्रोश पैदा हो गया है, जिसके बाद ये मुद्दा काफी बढ़ गया।
https://twitter.com/PCMohanMP/status/1400380793260679171?s=20
बता दें कि Google के इस रिजल्ट के कारण कर्नाटक के लोगों की मूल भावनाएं तो आहत हुई हैं, क्योंकि देश में 20 से ज्यादा भाषाओं का ज़िक्र भारत के संविधान में है जबकि इससे कई ज्यादा देश के हर इलाके में बोली जाती है, और भाषा ही एक ऐसा माध्यम है जो लोगों को एक दूसरे से जोड़ता है, और अपनी इस गलती के लिए Google को माफी भी मांगनी पड़ी।
https://twitter.com/PCMohanMP/status/1400494168229650433?s=20
पहले भी कई बार Google के रिजल्ट अजीब आने पर काफी खबरे वायरल हो चुकी है, लेकिन इस बार ऐसा हुआ कि जब Google पर सर्च किया कि भारत की ‘सबसे भद्दी भाषा’ तो इसके रिजल्ट में कन्नड भाषा बताया है। और कई लोग इस बात से नाराज हो गए इतना ही नहीं इस इतनी बड़ी गलती के लिए कर्नाटक की येदियुरप्पा सरकार ने Google को कानूनी नोटिस जारी करने की चेतावनी दी, ज इसके बाद ये मामला बढ़ता गया और अंत में कन्नड़ को “भारत की सबसे खराब भाषा” के रूप में हटा दिया और Google की ओर से माफ़ी भी मांगी गई।