भारतीय स्टेट बैंक, जो देश का सबसे बड़ा बैंक हैं, ने कुछ दिनों पहले ही अपने ग्राहकों के लिए एक खास घोषणा की थी। इस घोषणा में SBI ने कहा था कि अब ग्राहक 3-in-1 अकाउंट की सौगात पा सकेंगे। जिसमें ग्राहक, एक सामान्य खाता, डीमैट खाता और ऑनलाइन ट्रेडिंग खाता तीनों के लाभ उठा सकेंगे। इस नई बैंकिग फैसिलिटी के तहत एसबीआई के ग्राहकों को आसान और पेपरलेस ट्रेडिंग करने में मदद मिल रहीं हैं। और इस विशेष खाते का इस्तेमाल स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट करने में भी किया जा रहा हैं।
must read: Big News: Helicopter Crash की ये हैं वजह, जांच रिपोर्ट में बड़ा खुलासा