School Holiday 2023-2024 : विद्यार्थियों के लिए खुशखबरी दरअसल अचानक मौसम में हुए बदलाव के चलते एक ओर जहां MP, UP और बिहार में अकस्मात हुए बदलाव से जहां मौसम में शीतलता घुली है वहीं ओलावृष्टि के चलते कई सारे विद्यालयों के स्कूलों के टाइम टेबल में तब्दीली कर दी गई हैं। वही दूसरी तरफ पंजाब शासन ने 28 दिसंबर को राज्य में पब्लिक हॉलीडे का ऐलान भी कर दिया है। इस विषय में पंजाब शासन ने अधिसूचना भी जारी कर दी गई है।
यहां अधिसूचना के आधार पर शहीद सभा श्री फतेहगढ़ साहिब को मद्देनजर रखते हुए 28 दिसंबर (वीरवार) को पंजाब शासन ने हॉलीडे का ऐलान कर दिया है। इस बीच इस दिन पंजाब में प्रत्येक शासकीय दफ्तर, नगर निगम, मंडल, विद्यालय, महाविद्यालय समेत अन्य शासकीय सिस्टम पूर्ण रूप से क्लोज रहेंगे। इसके अतिरिक्त हरियाणा के विद्यालयों में 2 और 3 दिसंबर को हरियाणा पात्रता एग्जाम के लिए सेंटर बनाए गए हैं, ऐसे में एजुकेशन डिपार्टमेंट की ओर से इन विद्यालयों में हॉलीडे का ऐलान भी किया गया है। जहां के स्टूडेंट्स को इतवार, फेस्टिवल और 25 दिसंबर क्रिसमस के हॉलीडे का भी फायदा मिलेगा।
इन राज्यों में दिसंबर से फरवरी तक विंटर हॉलीडे
इससे पूर्व जम्मू सरकार ने विद्यालयों के लिए विंटर वेकेशन के ऑर्डर भी पास कर दिए थे, इसके अंतर्गत क्लास 8वीं तक के स्टूडेंट्स के लिए विंटर सीजन का हॉलीडे 28 नवंबर से प्रारंभ हो गया। वही क्लास 9 से 12 तक के छात्रों के लिए विंटर वेकेशन 11 दिसंबर से प्रारंभ होंगे। यह सभी विद्यार्थियों के लिए छुट्टियों का ब्यौरा 29 फरवरी 2024 को अंत होगा। जिस पर कश्मीर संभाग के सभी शासकीय और अथॉरिटी प्राप्त प्राइवेट विद्यालय तकरीबन 3 माह तक विंटर वेकेशन रखेंगे। हालांकि, टीचर्स को आने वाली एग्जाम्स की व्यवस्थाओं के दौरान 21 फरवरी को अपने जुड़े हुए विद्यालयों में पुनः लौटना होगा। निरंतर हॉलीडे के दौरान स्टूडेंट्स को अब टीचर्स अपने आवास से ही डिजीटल रूप से शिक्षा दे सकेंगे।
दिसंबर में इतने दिन बंद रहेंगे विद्यालय
- यहां महर्षि वाल्मीकि जयंती – 20 दिसंबर 2023 (जिसमें प्रत्येक विद्यालयों में कम ही अवकाश दिया जाता हैं।)
- क्रिसमस – 25 दिसंबर 2023 सोमवार
- नव वर्ष (New Year’s Eve) – 31 दिसंबर 2023 इतवार
- दूसरा और चौथा सैटरडे (भिन्न भिन्न राज्यों के अनुसार हॉलीडे दिया जाएगा )
- वीकली हॉलीडे इतवार
- कई स्थानों पर 01 जनवरी 2024 को भी बड़ी तादाद में विद्यालय व दफ्तर बंद रहते है, ऐसे में 30 दिसंबर से 01 जनवरी 2024 तक निरंतर 3 अवकाश के होने से एक स्माल हॉलीडे का प्लान बन सकता है।