नई दिल्ली। वैश्विक महामारी कोरोना महामारी के दौरान काफी लंबे समय से ट्रेन सेवाएं बंद थी, लेकिन अब जैसे-जैसे हालात सामान्य हो रहे हैं, वैसे-वैसे रेल सेवा को बहाल किया जा रहा है। हालांकि, अभी सिर्फ एक्सप्रेस ट्रेनों को ही चलाया जा रहा है। अब रेल यात्रियों को रेलवे ने एक और बड़ी खुशखबरी दी है।दरअसल, रेल यात्री अब सस्ते दाम पर एसी कोच में सफर कर सकेंगे। भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने AC3 इकोनॉमी क्लास (AC 3 Economy Class) का किराया तय किया है और सबसे बड़ी बात कि यात्रियों को आकर्षित करने के लिए इसका किराया (AC 3 Economy Class Fare) AC3 कोच से कम रखा गया है।
गौरतलब है कि, सरकार ने AC3 इकोनॉमी क्लास में सफर करने के लिए कितना किराया चुकाना होगा, इसका खुलासा नहीं किया है। वहीं सूत्रों की माने तो, रेलवे ने AC3 इकोनॉमी क्लास का किराया AC3 कोच से करीब आठ फीसदी कम रखा है। ऐसे में स्लीपर में यात्रा करने वाले यात्री अधिक से अधिक आकर्षित होंगे। मिली जानकारी के अनुसार, इंडियन रेलवे ने 800 AC3 इकोनॉमी क्लास के डिब्बे तैयार करने की योजना बनाई है। इस दौरान इन डिब्बों को देशभर के अलग-अलग रेलवे जोन को भेजा जाएगा।
Also Read: MP: 1 सितंबर से शुरू होंगी 6वीं से 8वीं तक की क्लास, निर्देश जारी
हालांकि फिलहाल, पंजाब की कपूरथला रेल कोच फैक्ट्री में AC3 इकोनॉमी क्लास (AC 3 Economy Class) के 50 कोच तैयार किए गए हैं और 300 कोच इंटिग्रल कोच फैक्ट्री चेन्नई, 285 कोच मॉडर्न कोच फैक्ट्री रायबरेली और 177 रेल कोच फैक्ट्री कपूरथला में तैयार किए जाएंगे। जानकारी के मुताबिक, रेलवे ने AC3 इकॉनोमी क्लास के कोच में यात्रियों की संख्या को बढ़ाने के लिए सीटों की संख्या बढ़ाई है। यानी के आमतौर पर AC3 और स्लीपर कोच में 72 सीटें होती है। लेकिन AC3 इकॉनोमी क्लास में 83 सीटें लगाई गई हैं।
ऐसे में एक डिब्बे में 15 फीसदी सीटें बढ़ी है। आपको बता दें कि लगातार घाटे में जा रहे रेलवे को उबारने और आधुनिकरण के लिए सरकार ने कई कदम उठाए हैं और अब इसी कड़ी में सरकार ने स्लीपर कोचों की संख्या कम करने पर काम कर रही है। हालांकि स्लीपर कोचों से रेलवे को हर साल 20-25 फीसदी तक घाटा उठाना पड़ता है। ऐसे में अब सरकार ने स्लीपर की जगह धीरे-धीरे AC3 इकोनॉमी क्लास कोचों को बढ़ावा दे रही है ताकि यात्रियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के साथ-साथ आय को बढ़ाना चाहती है।