Gold Rate Today : सोने-चांदी की कीमतों में लगातार बदलाव देखने को मिल रहे हैं। एक बार फिर हाल ही में भोपाल में सोने चांदी के भाव में बढ़ोतरी देखी गई है। बताया जा रहा है कि बीते दो दिन में सोने और चांदी की कीमत में बदलाव देखने को मिला। बता दे, भोपाल में अक्टूबर के पहले दिन से ही सोने और चांदी के दामों में भारी बदलाव देखने को मिल रहा है।
दरअसल, सोने और चांदी के दामों में उछाल दर्ज किया गया था और आज भी सोने के भाव बढ़े हैं। वहीं बैंक बाजार डॉट कॉम के मुताबिक, आज राजधानी भोपाल में 24 कैरेट सोने के दाम 46,910 रुपए प्रति 10 ग्राम है। वहीं एक किलो चांदी आज 64,600 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिकेगी।
जानें कितना महंगा हुआ सोना-चांदी –
जानकारी के मुताबिक, भोपाल सर्राफा बाजार में 2 अक्टूबर को 24 कैरेट सोने के दाम 46,810 रुपये प्रति 10 ग्राम थे, जो आज 46,910 है। सोने में पूरे 100 रुपये का उछाल आया है। वहीं चांदी के भाव में पूरे 900 रुपये का इजाफा हुआ है। कल चांदी का दाम 63,700 रुपये प्रति किलो था।
22 कैरेट का भाव –
बता दे, भोपाल में आज 22 कैरेट सोना 44,680 रुपये प्रति ग्राम बिकेगा। जो शनिवार को 22 कैरेट 44,580 रुपये प्रति 10 ग्राम था। आज उसमें पूरे 100 रुपये का अंतर आया है।