सोना हुआ सस्ता, चांदी के दाम में भारी गिरावट, चेक करें लेटेस्ट भाव

Author Picture
By Pallavi SharmaPublished On: July 17, 2022
Gold

वैश्विक परिस्थितियों के चलते सोने-चांदी के दामों में पिछले हफ्ते से कई बार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. बैंक बाजार डॉट कॉम के अनुसार आज यानी रविवार को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 22 कैरेट सोने के दाम 47,330 रुपए प्रति 10 ग्राम और 24 कैरेट सोने के दाम 49,700 रुपये प्रति 10 ग्राम हैं.राजधानी भोपाल के सराफा बाजार में कल यानी शनिवार को (22K Gold) 22 कैरेट सोना 47,830 रुपये प्रति 10 ग्राम बिका, जबकि (24K Gold) 24 कैरेट सोना 50,220 रुपये प्रति 10 ग्राम बिका. यानी आज सोने के दाम में कोई बढ़त नहीं हुई.

Also Read – इंडिगो के बाद हादसे का शिकार होने से बचा एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान

चांदी के दाम में भी गिरावट  
बैंक बाजार डॉट काम के अनुसार यदि बात करें चांदी कि तो जो चांदी भोपाल के सराफा बाजार में गुरुवार को 61,700 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रही थी, जबकि आज 62,300 के दाम पर बिकेगी. अंतरराष्ट्रीय मानकीकरण संगठन द्वारा सोने की शुद्धता पहचानने के लिए हॉल मार्क दिए जाते हैं. 24 कैरेट सोने के आभूषण पर 999, 23 कैरेट पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पर 750 लिखा होता है. ज्यादातार सोना 22 कैरेट में बिकता है, वहीं कुछ लोग 18 कैरेट का इस्तेमाल भी करते हैं. कैरेट 24 से ज्यादा नहीं होता, और जितना ज्यादा कैरेट होगा, सोना उतना ही शुद्ध होगा.