Gold Silver Price Today: शादियों के सीजन में सोने-चांदी के लुढ़के दाम, खरीदने से पहले जानें आज के लेटेस्ट रेट

Share on:

Gold Silver Price Today 6 December 2023 : शादी ब्याह के सीजन के चलते दूल्हा दुल्हन समेत अन्य बाराती भी अपने लिए गोल्ड और सिल्वर गहनों को खरीदारी करते हैं। जिसके चलते कुछ देने लेने अर्थात शगुन के हिसाब से तो कुछ खुद पहन ने के लिए गोल्ड और सिल्वर धातुओं की अच्छी खासी शॉपिंग करते रहते हैं। वहीं यदि आप भी आज सोना चांदी लेने जा रहे हैं तो आज के नए और ताजे दाम जरूर जान लें। जहां आज यानी 06 दिसंबर को गोल्ड सिल्वर में फिर से बड़ा बदलाव दर्ज किया जा रहा हैं। जिस पर आज इनकी नई प्राइस के अनुसार गोल्ड 59,000 रुपए और सिल्वर का प्राइस 80,000 रुपए के लगभग हो गया हैं।

22 कैरेट गोल्ड के आज के नए रेट्स

गोल्ड और सिल्वर के रेट्स में सतत उठापटक का दौर बरकरार रहता हैं। वहीं आज कल इन बड़ी जगहों पर रोजाना स्वर्ण और रजत के आभूषणों में रोजाना अनेकों बदलाव देखने को मिलते हैं। जहां आज बुध यानी आज 06 दिसंबर को 22 कैरेट गोल्ड के रेट की बात करें तो दिल्ली सराफा मार्केट में आज 10 ग्राम गोल्ड की प्राइस (Gold Rate Today) 57,890/- रूपए, मुंबई सराफा मार्केट में 57,990/- रूपए, कोलकाता सराफा मार्केट में इसका दाम 57,840/- रूपए और चेन्नई सराफा मार्केट में इसका दाम 58,450/- रूपए पर व्यापार कर रही है।

24 कैरेट गोल्ड के ताजे रेट्स

वहीं आज व्यावसायिक सप्ताह के तीसरे दिन अर्थात बुधवार को मार्गशीर्ष मास पर 24 कैरेट गोल्ड आभूषणों के दाम के विषय में बात करें तो दिल्ली सराफा मार्केट में आज 10 ग्राम स्वर्ण की कीमत (Gold Rate Today) 63,150/- रूपए, मुंबई सराफा बाजार में 63,250/- रूपए, कोलकाता सराफा मार्केट में कीमत 63,100/- रूपए और चेन्नई सराफा मार्केट में कीमत 63,810/- रूपए पर बिजनेस कर रही है।

सिल्वर गहनों के आज के नए भाव

यहां पर आज दिसंबर के बिजनेस वीक के तृतीय दिन अर्थात बुधवार के दिन गोल्ड सिल्वर के लेटेस्ट दामों के विषय में बात करे तो सिल्वर के दाम दिल्ली सराफा मार्केट में आज 01 किलोग्राम सिल्वर की रेट (Silver Rate Today) 78,500/- रूपए है, मुंबई सराफा मार्केट में सिल्वर की रेट 80,500/- और कोलकाता सराफा मार्केट में भी सिल्वर की रेट 78,500/- रूपए है जबकि चेन्नई सराफा मार्केट में दाम 81,400/- रूपए है।

ऐसे चेक करें गोल्ड की सही और उचित परख

24 कैरेट = 100 फीसदी प्योर गोल्ड (99.9%)

22 कैरेट = 83.3 फीसदी प्योर गोल्ड

20 कैरेट = 91.7 फीसदी प्योर गोल्ड

18 कैरेट = 75.0 फीसदी प्योर गोल्ड