नई दिल्ली। मंगलवार को घरेलु सराफा बाजार में सोने और चांदी दोनों ही धातुओं के हाजिर भाव में उछाल देखने को मिल रही है। वही, एचडीएफसी सिक्युरिटीज के अनुसार देश की राजधानी दिल्ली में सोने की कीमत में मंगलवार को सिर्फ तीन रुपए की बढ़ोतरी दर्ज की गई। यही कारण है कि, सोने के दाम में 50,114 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। साथ ही बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि रुपए में गिरावट के चलते सोने में यह हल्की से तेजी देखने को मिली है। बीते सत्र की बात की जाए तो सोना 50111 रुपए प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था।
मंगलवार को घरेलू सराफा बाजार में चांदी के भाव में भी बढ़ोतरी देखने को मिली। चांदी में 451 रुपए की तेजी दर्ज की गई है। बता दे कि, चांदी का भाव 62023 रुपए प्रति किलोग्राम हो गया है। वही, बीते सत्र में चांदी 61572 रुपए प्रति किलोग्राम के भाव पर बंद हुई थी।
वही, एचडीएफसी सिक्युरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक तपन पटेल ने कहा कि, दिल्ली सराफा बाजार में 24 कैरेट सोने की हाजिर कीमत में भी मंगलवार को रुपए में गिरावट के चलते 3 रुपए की बेहद हल्की सी बढ़त हुई है। उन्होंने कहा कि, मंगलवार को रुपया एक डॉलर के मुकाबले 12 पैसे की गिरावट के साथ ट्रेंड करता दिखाई दिया।
वही अगर बात करे वैश्विक बाजार की तो मंगलवार को सोना मामूली बढ़त के साथ 1877 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड करता दिखाई दिया। वहीं, चांदी 24.20 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर ट्रेंड कर रही थी।