Goa CM प्रमोद का इंदौर दौरा निरस्त, शहर की इस व्यवस्था का करने वाले थे जायजा

rohit_kanude
Published on:

गोआ के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत का इंदौर दौरा निरस्त हो गया है। वे आज शाम 4 बजे इंदौर आने वाले थे। मुख्यमंत्री के साथ कुछ अफसर भी आने वाले थे। उनके आगमन को लेकर नगर निगम ने सारी तैयारी कर ली थी , लेकिन बाद में उनके दौरा निरस्त होने की सूचना प्राप्त हुई। गोवा के CM इंदौर की सफाई व्यवस्था देखने आने वाले थे।

बताया गया है कि, CM यह जानना चाहते थे कि इंदौर में किस तरह से स्वच्छता पर काम हुआ है। जैसे डोर टू डोर कचरा कलेक्शन, कचरों का निपटान, सफाई कर्मियों के कार्य करने का समय, दिन में कितनी बार सफाई होना, कचरा गाड़िया किस तरह से कचरा कलेक्शन करती है , एशिया का सबसे बड़ा ट्रेचिंग ग्राउंड प्लांट किस तरह से संचालित हो रहा है, शहर में कितनी बार सफाई होती है आदि शामिल है।

स्वच्छता को देखने के लिए देश के बड़े बड़े शहरों के अफसर , मेयर , मंत्री , नेता यहां आ चुके है। इंदौर पूरे देश मे स्वच्छता का गुरु बन चुका है। इंदौर का ल अगला लक्ष्य 2023 में सत्ता जीता है। उसी को लेकर इंदौर नगर निगम ने काम शुरू भी कर दिया है।