नई दिल्ली : देशभर में इन दिनों बारिश का दौर लगातार जारी है, ऐसे में लगातार बर्फबारी के चलते केदारनाथ धाम के पैदल मार्ग में भैरव गदेरे में ग्लेशियर टूटने की खबर सामने आ रही है. जानकारी के मुताबिक ग्लेशियर टूटने से केदारनाथ पैदल मार्ग का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है, जिसके चलते वहां की आवाजाही फिलहाल बंद कर दी गई है.
गौरतलब हो कि चारधाम यात्रा शुरू होने वाली है, जिसके चलते केदारनाथ धाम में इन दिनों बर्फ हटाने का काम किया जा रहा है, परन्तु लगातार बर्फ़बारी के चलते यहाँ की मुश्किलें और काफी बढ़ गई हैं.
वहीं मौसम विभाग ने कई राज्यों में ओलावृष्टि और बर्फबारी की संभावना जताई है. जिसके चलते देश के अधिकांश राज्यों में इन दिनों बारिश का दौर जारी है. बता दे कि स्काईमेट वेदर के मुताबिक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र पूर्वी राजस्थान और इससे सटे पश्चिमी मध्य प्रदेश पर नजर आ रहा है.
ऐसे में आज सुबह उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में जोरदार बारिश भी हुई. वहीं दिल्ली के कई इलाकों में आज भी बादल गरज के साथ बरसे. इसके अलावा मौसम विभाग ने महाराष्ट्र के मौसम को लेकर अनुमान लगाया है कि आज कई जिलों में तेज हवाएं चल सकती हैं. इसके साथ ही लाहौल स्पीति के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी का दौर भी जारी है.