Gk Quiz – किस देश में मोटापा बढ़ाना गैरकानूनी माना जाता है?

Share on:

आज के दौर में अधिकतर युवा सरकारी नौकरी की चाह रखतें है। ऐसे में सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टि से सामान्य ज्ञान एक जरूरी सब्जेक्ट है तो इंटरव्यू राउंड की जब बात आती है तो उसमें कैंडिडेट्स की क्षमता को मापा जाता है और इसे मापने का आसान तरीका होता है सवाल करना. ऐसे ही कुछ सवाल अपके लिए लेकर आएं है। जिससे आपकी तैयारी को और भी मजबूती मिलेगी। आप चाहें तो इसे नोट करके रख सकतें है। चलिए जानते है।

प्रश्न 1 – आसमान में दिखाई देने वाला तारे कितने रंग के होते हैं?
उत्तर 1 – आसमान में दिखाई देने वाला तारे 3 रंग के होते हैं.

प्रश्न 2 – इंसान के खून को कितने दिन तक स्टोर किया जा सकता है?
उत्तर – इंसान के खून को 35 दिन तक स्टोर किया जा सकता है.

प्रश्न 3 – संसार में सबसे तेज उड़ने वाला पक्षी कौन सा है?
उत्तर- डक हॉक संसार का सबसे तेज उड़ने वाला पक्षी है. वह 290 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ सकता है.

प्रश्न 4 – सेब का सबसे ज्यादा उत्पादन किस राज्य में होता है?
उत्तर – सेब का सबसे ज्यादा उत्पादन जम्मू और कश्मीर में होता है.

प्रश्न 5 – किस देश में मोटापा बढ़ाना गैरकानूनी माना जाता है?
उत्तर – जापान में मोटापा बढ़ाना गैरकानूनी माना जाता है.