Gk Quiz: इंसान अपने जीवन में कितने साल सोते हुए बिताता है?

ravigoswami
Published on:

आज के दौर में युवाओं में सरकारी जॉब का बहुत क्रेज है। सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में जनरल नॉलेज के सवाल पूछे जाते है।इससे जुड़े कई प्रश्न एसएससी, रेलवे जैसी प्रतियोगी परीक्षओं में पूछे जातें है। सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टि से सामान्य ज्ञान एक जरूरी सब्जेक्ट है तो इंटरव्यू राउंड की जब बात आती है तो उसमें कैंडिडेट्स की क्षमता को मापा जाता है और इसे मापने का आसान तरीका होता है सवाल करना। आज ऐसे ही कुछ प्रश्न आपके लिए लेकर आएं है। इससे आपकी तैयारी को और बल मिलेगा।

प्रश्न 1 – ऊंट किस राज्य का राजकीय पशु है?
उत्तर – ऊंट राजस्थान राज्य का राजकीय पशु है.

प्रश्न 2 – इंसान अपने जीवन में कितने साल सोते हुए बिताता है?
उत्तर – इंसान अपने जीवन में करीब 25 साल सोते हुए बिताता है.

प्रश्न 3 – किस जानवर को सबसे ज्यादा गुस्सा आता है?
उत्तर – जंगली भेड़िया को सबसे ज्यादा गुस्सा आता है.

प्रश्न 4 – भारत का राष्ट्रीय भोजन क्या है?
उत्तर – भारत का राष्ट्रीय भोजन खिचड़ी है.

प्रश्न 5 – कौन सा जीव पानी में रहता है लेकिन पानी नहीं पीता है?
उत्तर – मेंढ़क ही वो जीव है जो पानी में रहता है लेकिन पानी नहीं पीता है.

प्रश्न 6 – ऐसा कौन सा पक्षी है जिसके पंख नहीं होते हैं?
उत्तर – कीवी, एपटरीगिडे परिवार और एपट्रीक्स जेनस का विश्व में पाया जाने वाला सबसे छोटा जीवित और न उड़ने वाला पक्षी है.

प्रश्न 7 – कौन सी नदी अपना मार्ग बनाने के लिए प्रसिद्ध है ?
उत्तर – कोसी नदी अपना मार्ग बनाने के लिए प्रसिद्ध है.